Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'असम में केवल एक ही पाकिस्तानी', CM हिमंता ने गौरव गोगोई पर बोला हमला; कांग्रेस ने किया पलटवार

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर फिर से पाकिस्तानी लिंक का आरोप लगाया है। उन्होंने गोगोई की पत्नी के पाकिस्तानी नागरिकों से कथित संबंधों का ज़िक्र किया। कांग्रेस ने इस पर कड़ा पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। मामला असम की राजनीति में नई ताज़गी और तनाव का संकेत देता है। जांच अब भी जारी है।

    By Agency Edited By: Chandan Kumar Updated: Sun, 27 Apr 2025 11:55 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के बीच तेज़ होती सियासी जंग। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    आईएएनएस, गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को एक बार फिर कांग्रेस के लोकसभा में डिप्टी लीडर गौरव गोगोई पर पाकिस्तान से कथित रिश्तों को लेकर हमला बोला। इस बयान के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री सरमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "असम में हमारे पास केवल एक पाकिस्तानी नागरिक है। वह यहां के एक स्थानीय परिवार में ब्याही गई हैं और सुखी ज़िले में रहती हैं। लेकिन वह मूल रूप से पाकिस्तान से हैं और उन्होंने लंबी अवधि के वीजा (एलटीवी) के लिए आवेदन किया है।"

    गौरव गोगोई की पत्नी के लिंक की जांच कर रही है एसआईटी

    मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से यह स्पष्ट करने का अनुरोध किया है कि उन्हें वापस भेजा जाए या नहीं। उन्होंने जोड़ा, "उनके अलावा असम में कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं है।"

    असम पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी और पाकिस्तानी नागरिक व जलवायु नीति विशेषज्ञ अली तौकीर शेख के बीच कथित संबंधों की जांच कर रही है। यह मामला तब उठा है जब मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा लगातार गोगोई पर उनकी पत्नी एलिज़ाबेथ के पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों को लेकर हमला कर रहे हैं।

    "मुख्यमंत्री ने शराफत की सारी हदें पार कीं"

    गौरव गोगोई ने इन आरोपों को आगामी राज्य चुनावों से पहले भाजपा की एक चाल बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरमा अपने परिवार पर लगे जमीन घोटालों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

    वहीं, कांग्रेस ने भी तीखा पलटवार किया। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने 'एक्स' पर लिखा, "असम के मुख्यमंत्री ने शराफ़त की सारी हदें पार कर दी हैं। सीमावर्ती इलाक़ों में बढ़ते तनाव का इस्तेमाल घरेलू राजनीतिक बदले के लिए करना बेहद शर्मनाक है। गौरव गोगोई को देशभक्ति का सर्टिफिकेट लेने की ज़रूरत नहीं, खासकर एक भ्रष्ट नेता से।"

    "हिमंत बिस्वा सार्वजनिक जीवन के लायक नहीं"

    कांग्रेस के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का गौरव गोगोई के परिवार पर किया गया 'गिरा हुआ' और 'बेहद घटिया' हमला यह साबित करता है कि वह सार्वजनिक जीवन के योग्य नहीं हैं।

    "वह पूरी तरह बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। आज पाकिस्तान के खिलाफ एकजुटता की जरूरत है। हिमंत बिस्वा गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर न सिर्फ अपने दुश्मनों को मजबूत कर रहे हैं, बल्कि यह भी साबित कर रहे हैं कि उनके पास भ्रष्टाचार के सबूतों का कोई जवाब नहीं है।" केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस नेता

    हिमंत बिस्वा ने कहा- "सभी बातें तथ्यों पर आधारित"

    हालांकि मुख्यमंत्री सरमा पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने के.सी. वेणुगोपाल के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि उन्होंने जो भी कहा है, वह पूरी तरह से जांच और प्रामाणिक तथ्यों पर आधारित है, कोई रटारटाया बयान नहीं।

    सरमा ने कहा, "मैं गौरव गोगोई से कुछ साफ सवालों के जवाब मांगता हूं: 1. क्या आपने पाकिस्तान में लगातार 15 दिन बिताए थे? कृपया स्पष्ट करें। 2. आपके नाबालिग बच्चों की नागरिकता क्या है? क्या वे केवल भारतीय नागरिक हैं या किसी विदेशी नागरिकता के भी धारक हैं? 3. क्या यह सच है कि आपकी पत्नी ने पाकिस्तान आधारित एक एनजीओ से तनख़्वाह ली थी, जबकि वह भारत में पंजीकृत एक अन्य एनजीओ के लिए भी काम कर रही थीं?"

    जांच जारी रहेगी, और सवाल भी उठाए जाएंगे: सीएम हिमंत

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब सार्वजनिक हित में उठाए गए वैध सवाल हैं और जांच पूरी ज़िम्मेदारी और दस्तावेजों के आधार पर हो रही है।

    उन्होंने कहा, "यह किसी भी प्रकार की निजी दुश्मनी या घटिया राजनीति नहीं है। जांच के दौरान और भी कई सवाल उठाए जाएंगे। हम पूरी गंभीरता और हकीकत के साथ आगे बढ़ रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'इसे सजाने के लिए नहीं बनाया', पाकिस्तानी मंत्री के बिगड़े बोल; भारत को दी परमाणु हथियारों की गीदड़ भभकी