Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैरसैंण में विधानसभा सत्र शुरू

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Jun 2014 12:24 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार पर्वतीय क्षेत्र में चमोली जिले के गैरसैंण में तीन दिनी विधानसभा सत्र सोमवार को शुरू हो गय ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार पर्वतीय क्षेत्र में चमोली जिले के गैरसैंण में तीन दिनी विधानसभा सत्र सोमवार को शुरू हो गया। यह मौका इसलिए भी ऐतिहासिक है कि राज्य आंदोलन के दौरान और उसके बाद भी गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग मुखर होती रही है। सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने भी आक्रामक तेवर अपना लिए हैं। भाजपा के हरिद्वार जिले के तीन विधायक सत्र का बहिष्कार कर रहे हैं, जबकि अन्य एक विधायक भीमलाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर धरना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैरसैंण में विधानसभा सत्र के आयोजन कयास काफी पहले से ही लगने शुरू हो गए थे। डेढ साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने गैरसैंण में विधानभवन का शिलान्यास किया था। इसके बाद से ही गैरसैंण में ग्रीष्म कालीन सत्र के आयोजन को लेकर कांग्रेस सरकार अपना इरादा गाहे-बगाहे कई मौकों पर जाहिर करती रही। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के तत्काल बाद पंचायत चुनाव की चुनौती को देखते हुए सरकार ने गैरसैंण में सत्र के आयोजन को लेकर अपने इरादे पर मुहर लगा दी। सत्र के पहले दिन ही शाम को अनुपूरक बजट भी पेश किया जाना है।

    गैरसैंण में सत्र