गैंगस्टर चंदन मिश्रा का मर्डर कर बांग्लादेश भागने की फिराक में था 'बादशाह' और फिर कहानी में आ गया नया मोड़
पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बांग्लादेश भागने की बात कबूली। बिहार और बंगाल एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में उसे आनंदपुर इलाके से पकड़ा। हत्या की साजिश पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने रची थी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पटना के पारस अस्पताल में सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने की घटना में कोलकाता से गिरफ्तार मुख्य आरोपित तौसीफ रजा उर्फ बादशाह बांग्लादेश भागने की फिराक में था।
कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की पूछताछ में उसने यह बात स्वीकार की थी। बिहार और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने तौसीफ सहित चार लोगों को शनिवार देर रात कोलकाता के आनंदपुर इलाके में एक गेस्ट हाउस से दबोचा था। एक महिला को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसे बाद में छोड़ दिया गया।
शेरू सिंह ने जेल से रची थी हत्या की साजिश
इस घटना में कोलकाता के दो ठिकानों से मुख्य आरोपित सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने जेल से इस हत्या की साजिश रची थी और अपने एक खास गुर्गे यानी कोलकाता से पकड़े गए मुख्य आरोपित शूटर तौसिफ रजा उर्फ बादशाह को इसकी सुपारी दी थी।
अस्पताल में इलाज करा रहा था चंदन
मालूम हो कि बक्सर जिले के रहने वाले चंदन मिश्रा की गुरुवार सुबह पटना के अस्पताल के आइसीयू वार्ड में घुसकर हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। चंदन हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता कैदी था। परोल पर बाहर आकर वह अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था। उस पर 12 से ज़्यादा हत्याओं समेत 24 आपराधिक मामले दर्ज थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।