Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गंगा सफाई अभियान: अविरल गंगा के लिए संत चलाएंगे अभियान

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Nov 2017 08:59 AM (IST)

    कानपुर से लेकर प्रयाग तक दर्जनों नालों से गंदा पानी गंगा में गिराया जा रहा है। कानपुर की टेनरियों का गंदा पानी भी गंगा में बहाया जा रहा है।

    गंगा सफाई अभियान: अविरल गंगा के लिए संत चलाएंगे अभियान

    इलाहाबाद (संजय कुशवाहा)। माघ मेले में श्रद्धालुओं को निर्मलअविरल गंगा में डुबकी लगाने को मिले और कल्पवासियों को पीने के लिए शुद्ध गंगा जल मिल सके, संत समाज ने इसके लिए पुरजोर अभियान चलाने की योजना बनाई है। संत-महात्माओं का अविरल गंगा अभियान माघ मेले के श्रीगणेश से पहले ही शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिर रहे शहर के 64 नाले: तीर्थराज प्रयाग के माघ मेले में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने आते हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें शुद्ध गंगाजल मिले, लेकिन गंगा में गिर रहे शहर के 64 नालों का पानी इसे प्रदूषित कर रहा है। प्रशासन अपना दावा कर रहा है, लेकिन संतों का कहना है कि माघ मेले के दौरान गंगा का पानी हर साल बहुत प्रदूषित होता है। कानपुर से लेकर प्रयाग तक दर्जनों नालों से गंदा पानी गंगा में गिराया जा रहा है। कानपुर की टेनरियों का गंदा पानी भी गंगा में बहाया जा रहा है।

    लोगों को भी करेंगे जागरूक: मेले में दंडी स्वामियों के करीब सवा सौ शिविर लगते हैं जहां 700 से ज्यादा संत पूरे 30 दिन तक भक्ति में लीन रहते हैं। इस दौरान वे केवल गंगा जल ही पीते हैं। दंडी स्वामी श्रद्धालुओं से गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील करेंगे। लोगों को जागरूक करेंगे।

    यह मांग है संतों की
    महंत टीकरमाफी आश्रम के स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी ने कहा, कोर्ट के आदेश के बाद भी कानपुर की टेनरियों को स्थानांतरित नहीं किया जा रहा। प्रयाग में गंगा की धारा निर्मल बनाने के लिए 12 सालों से अभियान चलाया जा
    रहा है लेकिन सरकार गंभीर नहीं हो रही। इसके लिए स्पष्ट संवैधानिक प्रावधान किए जाने चाहिए। माघ मेले में जो
    अभियान चलेगा उसमें हरिद्वार, बनारस, सीतापुर, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या के संत भी हिस्सा लेंगे।

    क्या कहना है प्रशासन का
    वहीं, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग बाढ़ प्रखंड मनोज सिंह का कहना है कि गंगा में हर वक्त पानी छोड़ा जाना संभव नहीं है। हां मेले के दौरान निरंतर चार हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है। कोशिश यही रहती है कि श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने के लिए शुद्ध गंगाजल मिले। मेला शुरू होने से 20 दिन पहले से पानी छोड़ा जाने लगेगा। यह सिलसिला 13 फरवरी तक चलेगा।

    यह भी पढ़ें : पिता के सपनों को आकार दे रहा त्यूणी का लाल रोहन