Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit: जी20 बैठक का पहला सत्र 'वन अर्थ' हुआ खत्म, PM मोदी ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 03:25 PM (IST)

    G20 Summit 2023 नई दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र खत्म हो गया है। कुछ ही देर में दूसरा सत्र भी शुरू होने वाला है। इसी बीच पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पूर्व में ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इस पूरे सत्र में किन मुद्दों पर चर्चा हुई। इस सत्र में अफ्रीकी यूनियन को जी20 का हिस्सा बनाया गया।

    Hero Image
    G20 का पहला सत्र वन अर्थ हुआ समाप्त

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र पूरा हो चुका है। इस सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही, पीएम मोदी ने इस सत्र में अफ्रीकी यूनियन को जी20 समूह में शामिल करने की भी घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सत्र के समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि जी20 बैठक के पहले सत्र में किन मुद्दों पर चर्चा हुए । उन्होंने इस सत्र में 'वन अर्थ' विषय पर भाषण भी दिया।

    पीएम मोदी ने किया पोस्ट

    पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "वन अर्थ विषय पर जी20 शिखर सम्मेलन के प्रथम सत्र में भाषण दिया। उस दौरान मानव केंद्रित विकास को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया, जिस पर भारतीय संस्कृति ने हमेशा जोर दिया है।"

    साथ ही, उन्होंने कहा, "'वन अर्थ' की भावना के साथ ही भारत ने LiFE मिशन जैसी पहल पर काम किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष पर जोर दिया है, ग्रीन ग्रिड पहल शुरू की है- एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड, सौर ऊर्जा का उपयोग, प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया और राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को प्रोत्साहित किया।"

    स्पेन की मंत्री ने रखा अपना पक्ष

    'वन अर्थ' सत्र के समाप्त होने के बाद स्पेन की मंत्री नादिया कैल्विनो सांतामारिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस सत्र में काफी अहम मुद्दों पर बात की गई और अफ्रीकी यूनियन को जी20 समूह का आधिकारिक सदस्य बनाया गया है।

    उन्होंने मीडिया से कहा, "जी20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में, जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए सहयोग करने और मिलकर काम करने की हमारी संयुक्त क्षमता में विश्वास को मजबूत करने का आह्वान किया गया है।"

    साथ ही, उन्होंने कहा, "जी20 समूह का हिस्सा बनने के लिए अफ्रीकी संघ को बधाई देती हूं और साथ ही इस साल जी20 की अध्यक्षता करने के लिए भारत को भी बधाई देती हूं। पेरिस में किए गए समझौते को पूरा करने के लिए संयुक्त सहमति हुई है। साथ ही, कल होने वाले सत्र में भी कई मुद्दों पर संयुक्त सहमति होने की उम्मीद है।"

    यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने जारी किया वक्तव्य

    जी-20 के पहले सत्र 'वन अर्थ' में यूरोपीय आयोग (ईयू) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी शामिल हुईं। उन्होंने पहले सत्र के समाप्त होने के बाद कहा, "अकेले अगले 5 सालों में, यूरोपीय संघ हमारी ग्लोबल गेटवे योजना के माध्यम से विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में नवीकरणीय ऊर्जा और हाइड्रोजन में कम से कम 4 बिलियन यूरो का निवेश करेगा।"

    पहले सत्र के समाप्ति के बाद उर्सुला ने एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की अध्यक्षता के लिए उनको धन्यवाद किया और राष्ट्रपति लूला को 19वीं बैठक के लिए शुभकामनाएं दी। 

    यह भी पढ़ें: G20 Summit: इंडिया Vs भारत विवाद के बीच पीएम मोदी के सामने रखी नेमप्लेट ने खींचा सबका ध्यान, क्या है इसकी वजह?

    यह भी पढ़ें: G20: सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास... विश्व को PM मोदी का मंत्र; संबोधन की खास बातें