Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit: क्रिप्टोकरेंसी पर गुड न्यूज! वैश्विक नेता ग्लोबल रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क बनाने पर हुए राजी

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 11:28 AM (IST)

    इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बोर्ड ने जी20 समिट से दो दिन पहले एक रिपोर्ट पेश की जिसमें क्रिप्टोकरेंसी ऐसेट्स के ऊपर बैन नहीं लगाने और इसे रेगुलेट करने की सलाह दी गई थी। इसको जी20 प्रेसीडेंसी भारत के कहने पर तैयार किया गया था। इस रिपोर्ट पर जी20 नेताओं ने सहमति जताई है और क्रिप्टो पारिस्थितिकी तंत्र में जोखिमों और विकास की निगरानी करने का संकल्प लिया है।

    Hero Image
    जी20 बैठक में क्रिप्टो को लेकर आया बड़ा फैसला

    नई दिल्ली, एएनआई। नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में  क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भी बड़ा फैसला किया गया है। दरअसल, इस समिट में शामिल विश्व नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई है कि क्रिप्टो इको-सिस्टम में तेजी से हो रहे जोखिमों की बारीकी से निगरानी के लिए वैश्विक कानून की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली घोषणा पत्र में कहा गया है, "हम एफएसबी और एसएसबी से नियामक मध्यस्थता से बचने के लिए वैश्विक स्तर पर इन सिफारिशों के प्रभावी और समय पर कार्यान्वयन को बढ़ावा देने के लिए कहते हैं।"

    IMF और FSB ने पेश किया पेपर

    नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक से दो दिन पहले, आईएमएफ और एफएसबी क्रिप्टो पर एक पेपर लेकर आए थे, जिसमें कहा गया था कि क्रिप्टो-परिसंपत्तियों के लिए एक व्यापक नीति और नियामक प्रतिक्रिया की जरूरत है, ताकि क्रिप्टो-परिसंपत्तियों के जोखिमों को समझा जा सके।

    प्रेसीडेंसी के अनुरोध पर हुआ पेश

    दरअसल, यह पेपर भारतीय जी20 प्रेसीडेंसी के अनुरोध पर तैयार किया गया था। क्रिप्टो पर भारत की स्थिति यह रही है कि क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोई भी कानून, अंतरराष्ट्रीय सहयोग के बाद ही प्रभावी हो सकता है।

    भारत सरकार क्रिप्टो एक्सचेंजों को नहीं करती पंजीकृत

    भारत में क्रिप्टो संपत्तियां वर्तमान में अनियमित हैं, सरकार क्रिप्टो एक्सचेंजों को पंजीकृत नहीं करती है। क्रिप्टो संपत्तियां एक दशक से अधिक समय से मौजूद हैं। दिल्ली घोषणा पत्र में कहा गया है, "हम क्रिप्टो-परिसंपत्ति गतिविधियों और वैश्विक स्थिर मुद्रा व्यवस्था के विनियमन, पर्यवेक्षण और निगरानी के लिए वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी) की उच्च-स्तरीय सिफारिशों का समर्थन करते हैं।"

    2023 में तैयार होगा रोडमैप

    इसमें कहा गया है, "हमारे वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर अक्टूबर 2023 में अपनी बैठक में रोडमैप को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।" दिल्ली घोषणा की सबसे बड़ी उपलब्धि यह थी कि घोषणा के सभी 83 पैराग्राफ 100 प्रतिशत सर्वसम्मति से पारित किए गए थे। 

    यह भी पढ़ें: G20 Summit: आज फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ लंच मीटिंग करेंगे PM मोदी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

    यह भी पढ़ें: G20 समिट से भारत को मिला खास तोहफा, ब्रिटेन से वापस आएगा मराठा छत्रपति शिवाजी का ऐतिहासिक वाघनख