Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेस्‍क्‍यू से लेकर अटैकिंग तक की खूबियों से लैस है भारत का एडवांस्‍ड लाइट हेलीकाप्‍टर, विदेशों में भी इसकी धूम

    अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का जो हेलीकाप्‍टर क्रैश हुआ है वो देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद किया जाता है। ये देश का ऐसा हेलीकाप्‍टर है जो सियाचिन में किसी भी समय मदद भेज सकता है।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 02:09 PM (IST)
    Hero Image
    हर मौसम में उड़ान भर सकता है ये हेलीकाप्‍टर

    नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना को जो एडवांस्‍ड लाइट हेलीकाप्‍टर क्रैश हुआ है उसको भारतीय सेना के लिए बेहद खास माना जाता है। इसके खास होने की सबसे बड़ी वजह ये है कि ये एक मल्‍टीरोल हेलीकाप्‍टर है। इसका अर्थ है कि ये अकेला हेलीकाप्‍टर भारतीय सेना की कई जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। स्‍वदेशी तकनीक से निर्मित इस हेलीकाप्‍टर को हिंदुस्‍तान एयरोनाटिक्‍स लिमिटेड ने बनाया है। इसका नाम है ध्रुव। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल जाता है कि ये वजन में हल्‍का है इसलिए ये कई तरह की खूब‍ियों से लैस हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेस्‍क्‍यू से लेकर अटैकिंग हेलीकाप्‍टर तक

    करीब 16 मीटर लंबाई वाले इस हेलीकाप्‍टर को नेवी, कोस्‍टगार्ड और एयरफोर्स में भी इस्‍तेमाल किया जाता है। इसके अलावा ये सिव‍िल आपरेशन में भी इस्‍तेमाल किया जाता है। इसकी कई खूबियों में से एक है कि ये किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है और दिन या रात में दुश्‍मन पर हमला भी कर सकता है। रेस्‍क्‍यू से लेकर अटैक तक, हर जगह इसका इस्‍तेमाल बखूबी किया जा सकता है। एचएएल ने इस एडवांस्‍ड लाइट हेलीकाप्‍टर Dhruv को Mk-I (मार्क-1), Mk-II, Mk-III and Mk-IV के अलग-अलग वैरिएंट में तैयार किया है।

    विदेशों की भी पंसद

    एचएएल इस तरह के अब तक करीब 250 से अधिक हेलीकाप्‍टर तैयार कर चुका है। ये हेलीकाप्‍टर केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद किए जा रहे हैं। भारतीय सेना को मार्च 2002 में पहली बार ध्रुव हेलीकाप्‍टर हासिल हुआ था। जून 2008 तक 76 और 2017 तक 227 हेलीकाप्‍टरों की डिलीवीरी की जा चुकी है। एयरफोर्स की सारंग टीम अपने करतब दिखाने के लिए इन्‍हीं हेलीकाप्‍टरों का इस्‍तेमाल करती है। इस हेलीकाप्‍टर की खूबियों की वजह से ही वर्ष 2008 में इक्‍वाडोर की तरफ से पहली बार एचएएल को विदेशी आर्डर मिला था।

    सियाचिन में भी उड़ान भरने के काबिल

    2006 में गुजरात में आई विनाशकारी बाढ़ के दौरान इस हेलीकाप्‍टर की मदद से 500 से अधिक लोगों को बचाया गया था। ध्रुव भारतीय सेना का वो हेलीकाप्‍टर है जो सियाचिन की बर्फ से ढकी चोटियों पर किसी भी मौसम में तैनात जवानों को उनकी जरूरत का हर सामान मुहैया करवाता है। वर्ष 2007 में इस हेलीकाप्‍टर की सियाचिन में तैनाती की औपचारिक घोषणा की गई थी। 27500 फीट की ऊंचाई पर खराब मौसम में भी उड़ान भर पाने की क्षमता वाला ये देश का सबसे ताकतवर हेलीकाप्‍टर है।

    हाईटैक इक्‍यूपमेंट्स से लैस

    वर्ष 2007 में इस हेलीकाप्‍टर ने हाईएल्‍टीट्यूड टेस्‍ट पास किया था। इस हेलीकाप्‍टर को ताकत देने वाला इंजन शक्ति भी पूरी तरह देश में ही निर्मित है। इसमें लगे उन सिस्‍टम की बात की जाए जो इसको हाईटैक बनाते हैं तो इसमें जीपीएस के अलावा डापलर नेविगेशन सिस्‍टम, डिस्‍टेंस मेजरिंग इक्‍यूपमेंट, एयर स्‍पीड इंडीकेटर, आटोमैटिक डायरेक्‍शन फाइंडर, रेडियो एल्टिमीटर, वीएचएफ ओमइंडायरेक्‍टशपनल रेंजर एंड इंस्‍ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्‍टम है। इसमें बेहतर कम्‍यूनिकेशन के लिए भी कई हाईटैक इक्‍यूपमेंट्स लगाए गए हैं।

    इसमें लगने वाले हथियार

    इसमें लगाए जाने वाले हथियारों की बात करें तो इसमें 8 anti-armour missiles, 4 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल 4 rocket pod, THL 20 20mm गन, M621 कैनन, एंटी टैंक मिसाइल नाग और एंटी शिप मिसाइल तक लगाई जा सकती है।

    इमरान खान की मुश्किलें बढ़ा सकता है चुनाव आयोग का फैसला, तोशेखाना मामले में लटकी है तलवार   

    जानें- आखिर कौन है चीन का सबसे बड़ा दुश्‍मन और बीजिंग में जारी CPC पर क्‍या है जानकारों की राय

    जानें- पाकिस्‍तान की राजनीति वो कुछ बड़े मुद्दे जिनकी चुनावी बिसात पर भी सुनाई देगी धमक