Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या CBI और ED करेगी अब नीट-यूजी में गड़बड़ी की जांच? बढ़ते विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर

    नीट-यूजी की सीबीआइ-ईडी जांच की मांग हो रही है। वहीं इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की गई है।याचिका में बिहार पुलिस को मामले की जांच में तेजी लाने और शीर्ष कोर्ट के समक्ष इस संबंध में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि याचिकाकर्ता परीक्षा रद होने के परिणामों से पूरी तरह वाकिफ हैं।

    By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sat, 22 Jun 2024 10:42 PM (IST)
    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर (Image: ANI)

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। मेडिकल कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर कर पांच मई को आयोजित नीट-यूजी में गड़बड़ी की जांच के लिए सीबीआइ और ईडी को निर्देश देने का अनुरोध किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 प्रतिभागियों की ओर से दायर याचिका

    नीट परीक्षा में बैठे 10 प्रतिभागियों की ओर से यह याचिका दायर की गई है। याचिका में बिहार पुलिस को मामले की जांच में तेजी लाने और शीर्ष कोर्ट के समक्ष इस संबंध में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि याचिकाकर्ता परीक्षा रद होने के परिणामों से पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

    2024 की नीट यूजी परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ी

    याचिका में कहा गया है कि 2024 की नीट यूजी परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ी हुईं। खास तौर पर उम्मीदवारों को समय पर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने में अधिकारियों की ओर से घोर लापरवाही बरती गई। कुछ जगहों पर प्रश्नपत्रों का गलत सेट वितरित किया गया और बाद में वापस लिया गया।

    यह भी पढ़ें: अब NEET-PG का एंट्रेंस एग्जाम स्थगित, कल होनी थी परीक्षा; जल्द होगा नई तारीख का एलान

    यह भी पढ़ें: NEET-NET परीक्षा विवाद में बड़ी कार्रवाई, NTA के महानिदेशक सुबोध कुमार पद से हटाए गए