Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rafale vs F-18: भारतीय नौसेना में जल्‍द शामिल होगा फ्रांसीसी राफेल या अमेरिकी एफ-18, टेस्‍ट रिपोर्ट का हो रहा मूल्‍यांकन

    टेस्‍ट रिपोर्ट प्रतियोगिता के विजेता का निर्धारण करेगी जिसके तहत पहले लगभग 57 विमानों को खरीदने की योजना बनाई गई थी लेकिन अब इसे घटाकर केवल 26 कर दिया गया है। पिछली बार जब इन दोनों विमानों ने टेंडर में भाग लिया था तब राफेल विजेता बनकर उभरा था

    By AgencyEdited By: Arun kumar SinghUpdated: Thu, 22 Sep 2022 07:23 PM (IST)
    Hero Image
    फ्रांसीसी लड़ाकू राफेल विजेता अमेरिका के एफ -18 विमान

    नई दिल्ली, एजेंसी। हिंद महासागर और अरब महासागर में चीन की बढ़ती चुनौती के बीच भारतीय नौसेना अपने आप को मजबूत करने के लिए लगातार कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में नौसना 26 लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए योजना बना रही है। इसके लिए 5 अरब अमरीकी डालर का टेंडर जारी किया गया है। इसके लिए भारतीय नौसेना मुख्यालय द्वारा फ्रांस के लड़ाकू विमान राफेल और अमेरिका के एफ -18 विमानों के व्यापक परीक्षणों की रिपोर्ट का मूल्यांकन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमानवाहक पोत के लिए लड़ाकू विमानों को खरीदने की योजना

    कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में देश में बने नवीनतम विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को कमीशन किया था। इस पर लड़ाकू विमानों को तैनात करने के लिए नौसेना द्वारा सरकार से सरकार के सौदे के तहत इन्‍हें खरीदने की योजना है। इस बारे में सरकारी सूत्रों ने बताया कि फ्रांस के लड़ाकू विमान राफेल और अमेरिका एफ-18 दोनों के लिए गोवा में एक नौसेना टीम द्वारा व्यापक परीक्षण किया गया था। उनकी रिपोर्ट नौसेना मुख्यालय के पास है। इसके लिए अंतिम शॉर्टलिस्टिंग के लिए तैयार की जा रही है।

    फ्रांसीसी और अमेरिकी लड़ाकू विमानों के व्यापक परीक्षणों की रिपोर्ट का हो रहा मूल्यांकन

    उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमानों का मूल्यांकन यह देखने के लिए हो रहा है कि नौसेना की आवश्यकताओं के तकनीकी विशेष विवरण को पूरा करता है या नहीं। अमेरिकी विमान लगभग एक लाख टन वजन के वाहक के लिए बनाए गए हैं, जबकि फ्रांस का लड़ाकू राफेल 60,000 टन आकार के वाहक के लिए बनाए गए हैं। नौसेना के पास मिग-29 के हैं, जो विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से संचालित होते हैं। मिग-29 का उनके पास बहुत मजबूत सेवा क्षमता रिकॉर्ड नहीं है। उनकी संख्या केवल एक कैरियर (वाहक) के लिए पर्याप्त मानी जाती है।

    पिछली बार टेंडर का विजेता बनकर उभरा था फ्रांसीसी लड़ाकू राफेल

    टेस्‍ट रिपोर्ट प्रतियोगिता के विजेता का निर्धारण करेगी, जिसके तहत पहले लगभग 57 विमानों को खरीदने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब इसे घटाकर केवल 26 कर दिया गया है। पिछली बार जब इन दोनों विमानों ने भारतीय टेंडर में भाग लिया था, तब टेंडर का फ्रांसीसी लड़ाकू राफेल विजेता बनकर उभरा था लेकिन तकनीकी मुद्दों के कारण यह सौदा पूरा नहीं हो सका था।

    अमेरिका का दावा, लड़ाकू विमान के प्रदर्शन और क्षमता में किया सुधार

    हालांकि, पिछले सौदे के अंतिम चयन के आधार पर सरकार 36 राफेल लड़ाकू विमानों को हासिल करने में सफल रही, जिन्‍हें पूर्वी लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में चीन के खिलाफ तैनाती के दौरान एक बड़ी भूमिका निभाई। अब अमेरिका का रक्षा विभाग यह दावा करता रहा है कि उसने पिछली टेंडर प्रतियोगिता की तुलना में लड़ाकू विमान के प्रदर्शन और क्षमताओं में बड़े पैमाने पर सुधार किया है। उसका कहना है कि एफ -18 विमान भारतीय नौसेना की सभी आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

    इसे भी पढ़ें: भारत की अनदेखी कर पाकिस्‍तान के लड़ाकू विमान F-16 को लेकर दी गई मदद पर क्‍या बोला अमेरिका

    इसे भी पढ़ें: राफेल को चुनौती देने को तैयार F/A-18 सुपर हार्नेट लड़ाकू विमान, जानें दोनों की खूबि‍यां