Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru Blast Case: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में पुलिस ने दबोचे चार आरोपी, पूछताछ जारी

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 02 Mar 2024 02:21 PM (IST)

    बेंगलुरु ब्लास्ट मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। बेंगलुरु सिटी कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को IED के कारण हुई रामेश्वरम कैफे घटना की जांच जोरों पर है। उन्होंने कहा कि कई टीमें अब तक प्राप्त विभिन्न सुरागों पर काम कर रही हैं। इस घटना के बाद पूरे राज्य में खासकर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

    Hero Image
    बेंगलुरु ब्लास्ट मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया (Image: ANI)

    पीटीआई, बेंगलुरु। Bengaluru blast case: बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में रामेश्वरम कैफे में बम विस्फोट के सिलसिले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा के अधिकारी धारवाड़, हुबली और बेंगलुरु से उठाए गए चारों से 'विस्तृत' पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया से की गई यह अपील

    बेंगलुरु सिटी कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के कारण हुई रामेश्वरम कैफे घटना की जांच जोरों पर है। उन्होंने कहा, 'कई टीमें अब तक प्राप्त विभिन्न सुरागों पर काम कर रही हैं।' दयानंद ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मीडिया से अपील की जाती है कि वह अटकलों में शामिल न हो और सहयोग करे।' बता दें कि इस हादसे में दस लोग घायल हो गए थे।

    अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कड़ी हुई सुरक्षा

    इस घटना के बाद, पूरे राज्य में, खासकर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बेंगलुरु पुलिस ने कैफे में विस्फोट के संबंध में कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट का संदिग्ध आरोपी सीसीटीवी में कैद, देखें कैसे मास्क पहने बैग लेकर रेस्टोरेंट में घुसा

    यह भी पढ़ें: Bengaluru Blast: रामेश्वरम कैफे पहुंची एनएसजी की टीम, CCTV फुटेज में मिले अहम सबूत; Video