Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समर्थन में आए पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, कहा- 'इस्तीफा मांगना बुद्धिमानी नहीं'

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 03:01 AM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि रेल मंत्री अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं और इस स्तर पर उनका इस्तीफा मांगना बुद्धिमानी नहीं है। बता दें विनाशक ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अथक परिश्रम कर रहे हैं।

    बेंगलुरु, एएनआई। ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसे के कुछ दिनों बाद, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने मंगलवार को कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अथक रूप से काम कर रहे हैं। पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "रेल मंत्री ने जो नुकसान हुआ है, उसे बहाल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। वह अथक रूप से काम कर रहे हैं। जांच पूरी होने दें।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्तीफा मांगना बुद्धिमानी नहीं: एचडी देवेगौड़ा

    एचडी देवेगौड़ा ने आगे कहा, "मंत्री अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं और इस स्तर पर उनका इस्तीफा मांगना बुद्धिमानी नहीं है।" 2024 के चुनावों के लिए विपक्षी दलों के एक साथ आने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने कोई चर्चा नहीं की है। उन्होंने कहा, "हमने कोई चर्चा नहीं की है। सबसे पहले हम स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं।"

    ट्रेन हादसे में 275 लोगों की गई थी जान 

    वैष्णव ने दो दिनों तक पूरे बचाव अभियान और साइट पर बहाली कार्य का निरीक्षण किया। विनाशकारी टक्कर ने बालेश्वर में कम से कम 275 लोगों की जान ले ली और 1100 से अधिक लोगों को घायल कर दिया। इस दुखद घटना का पूरे भारत में गहरा प्रभाव पड़ा है।

    इस बीच, कई लोगों की जान लेने वाली दुखद ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गई है। दुर्घटना 2 जून को हुई, जब शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कई डिब्बे बगल के ट्रैक पर पटरी से उतर गए। इसके बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस, तेज गति से प्रभावित डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप और डिब्बे पटरी से गए।