Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूर्व PM देवेगौड़ा ने लोकसभा चुनाव के लिए की कार्य योजना तैयार, JD (S) कोर कमेटी का किया गठन

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 03:25 PM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) HD देवगौड़ा ने सोमवार को एक बड़ा फैसला किया। देवगौड़ा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्य योजना तैयार करने के लिए चामुंडेश्वरी विधायक जीटी देवेगौड़ा के नेतृत्व में पार्टी की एक कोर समिति के गठन की घोषणा की है। समिति 1 सितंबर से राज्य के सभी जिलों की यात्रा करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी।

    Hero Image
    पूर्व PM देवेगौड़ा ने लोकसभा चुनाव के लिए की कार्य योजना तैयार,

    बेंगलुरु, एजेंसी। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) HD देवगौड़ा ने सोमवार को एक बड़ा फैसला किया। देवगौड़ा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्य योजना तैयार करने के लिए चामुंडेश्वरी विधायक जीटी देवेगौड़ा के नेतृत्व में पार्टी की एक कोर समिति के गठन की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी जिलों का भ्रमण करेगी समिति

    JD(S) सुप्रीमो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समिति 1 सितंबर से राज्य के सभी जिलों की यात्रा करेगी और पार्टी संगठन के बारे में अक्टूबर में पार्टी की राज्य स्तरीय समिति को एक रिपोर्ट सौंपेगी।

    JD(S) का यह कदम ऐसी खबरों के बीच आया है जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपनी ताकत बढ़ाने के लिए विपक्षी भाजपा और देवेगौड़ा की पार्टी के नेताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है।

    2019 में BJP ने जीतीं थी 25 सीटें

    बता दें कि कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा क्षेत्र हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 25 सीटें जीतीं थी, जबकि पार्टी समर्थित एक उम्मीदवार भी विजयी हुआ था।

    कांग्रेस और JD(S) ने एक-एक सीट हासिल की थी। JD (S) के गढ़ हासन में देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने जीत हासिल की थी।

    पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री HD कुमारस्वामी के नेतृत्व में हमारे 19 विधायकों और 8 MLC ने सर्वसम्मति से जीटी देवेगौड़ा के नेतृत्व में 12 सदस्यीय कोर कमेटी बनाने का फैसला किया है। ये समिति पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगी।

    चुनाव प्रचार में शामिल होंगे नेता

    बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी में जीटी देवेगौड़ा से हार गए थे। हालाँकि, सिद्धारमैया, जिन्होंने उस समय दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा था, बागलकोट जिले के बादामी से जीते थे।

    HD देवेगौड़ा ने कहा कि ये समिति बेंगलुरु नगर निगम और पंचायतों के चुनावों के लिए भी रणनीति तय करेगी। उन्होंने कहा कि मैंने 91 वर्ष की आयु में कदम रखा है। मेरा लक्ष्य JD (S) को एक क्षेत्रीय पार्टी के रूप में बचाना है।

    दिग्गज नेता ने कहा कि वह अगले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार भी में भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 91 साल की उम्र में मैं अपना अनुभव लोगों के साथ साझा करूंगा।