Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कर्नाटक में कांग्रेस सरकार अपने मतभेदों के कारण गिरेगी', कर्नाटक के पूर्व सीएम ने लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर की भविष्यवाणी

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में फूट पड़ सकती है और इसका असर राज्य की सरकार पर भी पड़ सकता है। कलबुर्गी में पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ भाजपा नेता बोम्मई ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहायदि आप हमें (कांग्रेस) बड़ी संख्या में वोट नहीं देते हैं तो मेरे लिए बने रहना मुश्किल होगा।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 21 May 2024 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने मंगलवार को संभावना जताई कि लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद कर्नाटक में कांग्रेस सरकार अपने ही अंतर्विरोधों के कारण गिर जाएगी। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ दल में आंतरिक मतभेद हैं और मुख्यमंत्री सिद्दरमैया व उप मुख्यमंत्री शिवकुमार के बीच प्रतिस्पर्धा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में फूट पड़ सकती है और इसका असर राज्य की सरकार पर भी पड़ सकता है। कलबुर्गी में पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ भाजपा नेता बोम्मई ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा, यदि आप हमें (कांग्रेस) बड़ी संख्या में वोट नहीं देते हैं तो मेरे लिए बने रहना मुश्किल होगा।

    'यह सोचकर कांग्रेस को वोट दिया कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा'

    दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा कि आपने (लोगों ने) यह सोचकर कांग्रेस को वोट दिया कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। हालांकि आपको निराश किया गया और आने वाले दिनों में मैं (सीएम) बनूंगा। उन्होंने कहा कि किसी भी मंत्री ने चुनाव नहीं लड़ा बल्कि अपने बच्चों को मैदान में उतारा।

    सरकार में सब कुछ ठीक नहीं

    यह इस बात का संकेत है कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है और सरकार में कई मुद्दों पर आंतरिक मतभेद हैं। कांग्रेस में लाबियां है और चुनाव के बाद वे एक बार फिर अपनी गतिविधियां शुरू कर देंगे।

    यह भी पढ़ें- 'बेंगलुरु की रेव पार्टी में मौजूद थीं तेलुगू फिल्म अभिनेत्री हेमा', पुलिस ने एक्ट्रेस के पार्टी में मौजूद नहीं होने का दावा किया खारिज