Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basavaraj Bommai: कर्नाटक के पूर्व CM बोम्मई की हुई दिल की सर्जरी, बोले- लोगों के बीच जल्द लौटूंगा

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 03:54 PM (IST)

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की मंगलवार को दिल की सर्जरी हुई। वह बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे जहां सफलतापूर्वक उनके दिल का सर्जरी किया गया। पूर्व सीएम बोम्मई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी शेयर की। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक वह आराम कर रहे हैं।

    Hero Image
    कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई की सफलतापूर्वक दिल की सर्जरी हुई। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की मंगलवार को दिल की सर्जरी हुई। वह बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां सफलतापूर्वक उनके दिल का ऑपरेशन किया गया।

    पूर्व सीएम बोम्मई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी शेयर की। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक वह आराम कर रहे हैं।

    जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे पूर्व सीएम

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ठीक हैं और वह रिकवर हो रहे हैं। वहीं, पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखा कि वह पूरी तरह से ठीक होकर लोगों के बीच आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः Karnataka में बरामद हुए 90 करोड़ नकद, नड्डा ने कहा-सिर्फ लूट की गारंटी दे सकती है कांग्रेस

    बोम्मई ने लोगों से किया अनुरोध

    उन्होंने अपने शुभचिंतकों से अनुरोध किया कि वह इस वक्त अस्पताल में हैं और यहां और भी मरीज भर्ती हैं। इसलिए, उनके शुभचिंतक उनसे मिलने अस्पताल न आएं, क्योंकि इससे दूसरे मरीजों को परेशानी होगी।

    बसवराज बोम्मई ने आगे लिखा,

    आपकी शुभकामनाएं ही मुझे मजबूत बनाता है। मैं मानसिक रूप से मजबूत हूं और मैं जल्द ही आप लोगों के बीच लौटूंगा। मुझे शुभकामनाएं देने वालों को मैं धन्यवाद देता हूं।

    इसके साथ ही कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

    यह भी पढ़ेंः Honey Trap: कर्नाटक में महिला को पीटा फिर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, पुरुषों को फंसाकर करती थी वसूली