Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honey Trap: कर्नाटक में महिला को पीटा फिर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, पुरुषों को फंसाकर करती थी वसूली

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 05:27 PM (IST)

    कर्नाटक में हनी ट्रैपिंग की आरोपी महिला को जूतों की माला पहनाकर परेड कराई गई। महिला को पुलिस ने बचाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मामूली चोटों का इलाज चल रहा है।इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    कर्नाटक में महिला को पीटा फिर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया (Image: Representative)

    पीटीआई, बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी जिले में 38 वर्षीय महिला के साथ ग्रामीणों के एक समूह ने कथित तौर पर मारपीट की। यहीं नहीं, महिला को जूतों की माला पहनाकर उसका जुलूस तक निकाला। दरअसल, महिला पर हनी ट्रैप का आरोप है। आरोपी महिला कई पुरुषों को फंसाकर उनसे वसूली करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच्चाई सामने आने के बाद ग्रामीण काफी गुस्से में आ गए और उसके साथ मारपीट कर डाली। पुलिस ने समोवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि घटना घटप्रभा गांव में शुक्रवार रात को हुई। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    हनी ट्रैप में फंसाकर पैसे वसूलती थी महिला 

    महिला को पुलिस ने बचाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मामूली चोटों का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने कथित तौर पर कई लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे उगाही की है। हताशा में, लोगों का एक समूह कथित तौर पर उसके घर पहुंच गए। महिला के साथ उनका झगड़ा हो गया और विवाद के दौरान उन्होंने महिला के साथ मारपीट की और उसे जूतों की माला पहना दी। इसके बाद, उन्होंने उसे उसके गांव की सड़कों पर माला पहनाकर घुमाया।

    महिला को आई मामूली चोटें 

    पुलिस के मुताबिक, हमें (आपातकालीन नंबर) 112 पर एक कॉल मिली जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला को बचाया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे भर्ती कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'उसे मामूली चोटें आई हैं और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।'

    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

    पुलिस ने बताया कि शुरुआत में महिला ने शिकायत देने से इनकार कर दिया कि यह एक आंतरिक मामला है और वे इसे आपस में सुलझा लेंगे, लेकिन जैसे ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया, उसे फिर से शिकायत दर्ज करने के लिए राजी किया गया। बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेद ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़े: Army Commanders Conference: कमांडरों के पांच दिवसीय सम्मेलन की हुई शुरुआत, सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

    यह भी पढ़े: Mission Gaganyaan: अंतरिक्ष में एक बार फिर इतिहास रचेगा भारत, 'मिशन गगनयान' की लॉन्चिंग की टाइमिंग आई सामने