Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: रिटायर होने के बाद भी इटली गए थे एस पी त्यागी

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2016 07:58 AM (IST)

    सीबीआई सूत्रों के मुताबिक वायुसेना प्रमुख पद से रिटायर होने के बाद साल 2008-09 के बीच एस पी त्यागी इटली गए थे। सीबीआई उनके खातों की भी जांच कर रही है।

    नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में सोमवार को सीबीआई ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई ने एस पी त्यागी से ये भी पूछा कि रिटायर होने के बाद इटली जाने के लिए उन्हें पैसे किसने दिए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3600 करोड़ रुपये के इस हेलिकॉप्टर घोटाले में पूर्व सेना प्रमुख से तीन सालों से सोमवार को दूसरी बार पूछताछ की गई।

    पढ़े : पूर्ववर्ती सरकार को देना होगा 125 करोड़ घूसकांड का हिसाब: मनोहर पर्रिकर

    अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने सीबीआई सूत्रों के हवाले से कहा है कि वायुसेना प्रमुख के पद से रिटायर होने के बाद एसपी त्यागी साल 2008-2009 के बीच फ्लोरेंस, मिलान और वेनिस गए।

    सीबीआई पूर्व सेना प्रमुख के बैंक डीटेल की भी जांच कर रही है। सीबीआई आज भी एस पी त्यागी से पूछताछ कर सकती है साथ ही उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा सकती है जिनका नाम भी एफआईआर में दर्ज है।

    पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः पूर्व वायुसेनाध्यक्ष से पूछताछ, हो सकते हैं गिरफ्तार