Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे विदेश सचिव विक्रम मिसरी, भारत-यूएस संबंधों को मिलेगी मजबूती

    Updated: Tue, 27 May 2025 06:51 AM (IST)

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी मंगलवार से अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फरवरी में हुई वाशिंगटन यात्रा के बाद हो रही है। अपनी यात्रा के दौरान मिसरी अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और भारत-अमेरिका काम्पैक्ट कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।

    Hero Image
    विदेश सचिव विक्रम मिसरी तीन दिवसीय यात्रा पर आज अमेरिका जाएंगे। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। विदेश सचिव विक्रम मिसरी मंगलवार से अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मिसरी की अमेरिका यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फरवरी में हुई वाशिंगटन यात्रा के बाद हो रही है।

    मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव विक्रम मिसरी 27-29 मई तक वाशिंगटन डीसी का दौरा करेंगे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

    यह यात्रा फरवरी में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के बाद की है, जब दोनों पक्षों ने 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका काम्पैक्ट (सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य एवं प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को बढ़ावा देना) कार्यक्रम शुरू किया था।

    पीएम मोदी ने भी की थी अमेरिका की यात्रा

    इस दौरान भारत और अमेरिका ने कई क्षेत्रों में कई पहलों के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया। जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दूसरे कार्यकाल का पदभार ग्रहण करने के बाद यह पीएम मोदी की पहली अमेरिकी यात्रा थी। पीएम मोदी ट्रंप के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद अमेरिका का दौरा करने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में से एक हैं और उन्हें नए प्रशासन के बमुश्किल तीन सप्ताह के भीतर अमेरिका आने का निमंत्रण मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी जा सकते हैं साथ

    आईएएनएस ने सूत्रों के बताया कि उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) पवन कपूर भी विदेश सचिव के साथ अमेरिका यात्रा पर जा सकते हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार दावों की पृष्ठभूमि में हो रही है कि उनके प्रशासन ने इस महीने की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की मध्यस्थता की थी।

    यह भी पढ़ें: 'लाइबेरियाई जहाज के मलबे की हर दो घंटे में की जाए निगरानी', केंद्रीय मंत्री ने दिया अधिकारियों को निर्देश

    यह भी पढ़ें: केंद्र ने DRDO अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया, इसी महीने हो रहे थे रिटायर