Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Act East Policy: पीएम हसीना से मिले विदेश सचिव क्वात्रा, क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 10:29 PM (IST)

    पिछले एक दशक से भारत और बांग्लादेश के रिश्ते काफी तेजी से प्रगाढ़ हुए हैं। लगातार दोनो देशों के बीच शीर्ष स्तर पर यात्राएं हो रही हैं। भारत ने जी20 देशों की बैठक में भी बांग्लादेश को विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया है।

    Hero Image
    भारत सरकार की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के भी केंद्र में बांग्लादेश है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बांग्लादेश की यात्रा पर गये विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार को पीएम शेख हसीना से मुलाकात की और इस पड़ोसी देश को भारत की तरफ ऊर्जा, खाद्यान्न व कारोबार क्षेत्र में पूर्ण सहयोग का वादा दोहराया। क्वात्रा ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए के अब्दुल मोमेन से भी मुलाकात की और उन्हें विदेश मंत्री एस जयशंकर का संदेश दिया। इसके पहले क्वात्रा ने भारत-बांग्लादेश विदेश मंत्रालय विमर्श में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया। इस बैठक में द्विपक्षीय सहयोग के सात ही क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट ईस्ट पॉलिसी के भी केंद्र में बांग्लादेश

    भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि बांग्लादेश ने कहा है कि वह वर्ष 2028-29 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के तौर पर भारत की दावेदारी का समर्थन करेगा। भारत भी बांग्लादेश की दावेदारी का समर्थन करेगा। विदेश सचिव ने पीएम हसीना को बताया कि भारत की 'पड़ोसी प्रथम' नीति का एक अहम केंद्र है। साथ ही भारत सरकार की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के भी केंद्र में बांग्लादेश है।

    सूत्रों का कहना है कि विदेश मंत्रालय कार्यालय के विमर्श में बांग्लादेश की तरफ से यह आग्रह किया गया है कि भारत जिन प्रमुख आवश्यक उत्पादों की आपूर्ति उसे करता है उसका एक सालाना कोटा तय किया जाए। पूर्व में जब भारत कुछ जरूरी उत्पादों के निर्यात पर रोक लगा देता है तो इससे बांग्लादेश को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जैसे प्याज और गेहूं जैसे उत्पादों की आपूर्ति नहीं होने से पड़ोसी देश की सरकार को दूसरे देशों से उत्पाद मंगाने पड़े थे।

    भारत की तरफ से इस पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया गया है। पिछले एक दशक से भारत और बांग्लादेश के रिश्ते काफी तेजी से प्रगाढ़ हुए हैं। लगातार दोनो देशों के बीच शीर्ष स्तर पर यात्राएं हो रही हैं। भारत ने जी20 देशों की बैठक में भी बांग्लादेश को विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया है। जी20 शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना सितंबर, 2023 में भारत के दौरे पर आएंगी।

    ये भी पढ़ें- एग्री-स्टार्टअप की सफलता के लिए नया आइडिया, सस्ता प्रोडक्ट और शुरू से फंडिंग के प्रयास जरूरी

    ये भी पढ़ें- Fact Check Story: फर्जी है बिजली बिल का भुगतान अपडेट नहीं होने पर कनेक्शन काटने का मैसेज, सावधान रहें