Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवानों से दुर्व्यवहार पर भड़के गंभीर, कहा- हर थप्पड़ पर मारे जाएं सौ जिहादी

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 07:19 PM (IST)

    Kashmirbelongs2us हैशटैग साथ गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत विरोधी भूल गए हैं कि हमारे झंडे के तीन रंगों का क्या मतलब है।

    जवानों से दुर्व्यवहार पर भड़के गंभीर, कहा- हर थप्पड़ पर मारे जाएं सौ जिहादी

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया पर जवानों के साथ कश्मीर में अपुष्ट तौर पर हुए दुर्व्यवहार को लेकर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उस वीडियो पर भारत के ओपनिंग बैट्समैन गौतम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। गंभीर ने कहा कि जवानों के हर थप्पड़ पर कम से कम सौ जिहादी मारे जाने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ट्वीटर पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि जो लोग कश्मीर की आज़ादी की मांग कर रहे हैं उन्हें देश छोड़कर चले जाना चाहिए क्योंकि कश्मीर हमारा है।

    गंभीर ने समझाया तिरंगा झंडा का मतलब

    गंभीर ने कश्मीर पर बोलते हुए तिरंगे का मतलब भी समझाया। Kashmirbelongs2us हैशटैग साथ गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत विरोधी भूल गए हैं कि हमारे झंडे के तीन रंगों का क्या मतलब है। केसरिया- हमारे गुस्से की आग है, सफेद- जिहादियों के लिए कफन जबकि हरा- आतंक के खिलाफ द्वेष है।' गौतम गंभीर की तरफ से किए गए ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के विवादित बोल, कहा- कश्मीर समस्या के लिए भारत जिम्मेदार

    गौरतलब है कि पैरामिलिट्री बल के जवानों के साथ कश्मीर में हुई बदसलूकी वाले इस वीडियो में कश्मीरी युवक जवानों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में कश्मीरी 'इंडिया गो बैक' के नारे लगा रहे हैं और जवानों के साथ मार-पिटाई करते नजर आ रहे हैं। आईपीएल के केकेआर टीम के कप्तान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर अपनी यह प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें कथित तौर पर कश्मीर में जवानों के साथ बदसलूकी करते हुए दिखया गया है।

    सहवाग ने कहा- सीआरपीएफ जवानों के साथ ऐसा सलूक अस्वीकार्य

    जबकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। सहवाग ने ट्टवीट करते हुए कहा, "यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हमारे सीआरपीएफ जवान के साथ ऐसा नहीं हो सकता है। ऐसा सलूक रोकना रोकना होगा। बदतमीजी की भी हद होती है।"

    अनुपम खेर ने कहा- भारतीय सेना के संयम की जितनी तारीफ हो कम है

    उधर, इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हाथों में हथियार होने के बावजूद भारतीय सेना के संयम की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। लेकिन, ये संयम पदाधिकारी दिखाए तो कमजोरी लगती है।

    यह भी पढ़ें: नीति बदले केन्द्र वरना कश्मीर हाथ से निकल जाएगा: चिदंबरम

    पिछले महीने भी गौतम गंभीर ने भारतीय सेना के जवानों के पक्ष में बोला था। लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर का बचाव भी किया था। गुरमेहर ने सोशल मीडिया पर लिखा शांति के पक्ष में लिखा था जिसका ना सिर्फ मजाक उड़ाया गया था बल्कि रेप की तक धमकी दी गई थी। गंभीर ने पूरी तरह से गुरमेर का समर्थन किया था।