राजस्थान: राजसमंद में भयानक हादसा, तालाब फूटने के बाद आई बाढ़ में फंसी स्कूली वैन; 3 बच्चों सहित 6 का रेस्क्यू जारी
राजस्थान के राजसमंद में भारी बारिश के कारण एक स्कूल वैन पानी के तेज बहाव में फंस गई। वैन में तीन बच्चे ड्राइवर और दो अन्य लोग सवार थे। तालाब फूटने से पानी का बहाव अचानक तेज हो गया जिससे यह हादसा हुआ। ड्राइवर और दो स्टाफ सदस्य पेड़ पर लटके हुए हैं जबकि बच्चों की तलाश जारी है।

जेएनएन, राजस्थान। देशभर में भारी बारिश के बाद कई राज्यों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। राजस्थान में भी भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच राजसमंद में एक स्कूल वैन पानी के तेज बहाव में फंस गई।
बताया जा रहा है कि वैन में 3 बच्चे, ड्राइवर और 2 अन्य लोग सवार हैं। फिलहाल, वैन में फंसे लोगों का राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
तालाब फूटने की वजह से हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, तालाब फूटने की वजह से पानी का बहाव अचानक तेज हो गया। जब वैन पुलिया पार कर रही थी उस वक्त पानी नीचे था। लेकिन अचानक आए पानी के तेज बहाव के कारण ड्राइवर वैन को संभाल नहीं सका।
इसके बाद ड्राइवर वैन से निकलकर एक पेड़ को पकड़ा और जैसे-तैसे लोगों को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का कार्य शुरू किया।
राजसमंद - भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर pic.twitter.com/q0A9VVzfWj
— Weatherman Rajasthan (@Rajsthanweather) July 18, 2025
ड्राइवर और दो अन्य स्टाफ पेड़ पर लटके
बताया जा रहा है कि वैन में मौजूद ड्राइवर और दो अन्य स्टाफ पेड़ पर नजर आ रहे हैं, लेकिन बच्चे अभी तक नजर नहीं आए हैं। पानी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।