Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान: राजसमंद में भयानक हादसा, तालाब फूटने के बाद आई बाढ़ में फंसी स्कूली वैन; 3 बच्चों सहित 6 का रेस्क्यू जारी

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:57 PM (IST)

    राजस्थान के राजसमंद में भारी बारिश के कारण एक स्कूल वैन पानी के तेज बहाव में फंस गई। वैन में तीन बच्चे ड्राइवर और दो अन्य लोग सवार थे। तालाब फूटने से पानी का बहाव अचानक तेज हो गया जिससे यह हादसा हुआ। ड्राइवर और दो स्टाफ सदस्य पेड़ पर लटके हुए हैं जबकि बच्चों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    राजसमंद तालाब फूटने से बाढ़ पानी में फंसी स्कूल वैन (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    जेएनएन, राजस्थान। देशभर में भारी बारिश के बाद कई राज्यों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। राजस्थान में भी भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच राजसमंद में एक स्कूल वैन पानी के तेज बहाव में फंस गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि वैन में 3 बच्चे, ड्राइवर और 2 अन्य लोग सवार हैं। फिलहाल, वैन में फंसे लोगों का राहत तथा बचाव कार्य जारी है।

    तालाब फूटने की वजह से हुई घटना

    जानकारी के मुताबिक, तालाब फूटने की वजह से पानी का बहाव अचानक तेज हो गया। जब वैन पुलिया पार कर रही थी उस वक्त पानी नीचे था। लेकिन अचानक आए पानी के तेज बहाव के कारण ड्राइवर वैन को संभाल नहीं सका।

    इसके बाद ड्राइवर वैन से निकलकर एक पेड़ को पकड़ा और जैसे-तैसे लोगों को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का कार्य शुरू किया।

    ड्राइवर और दो अन्य स्टाफ पेड़ पर लटके

    बताया जा रहा है कि वैन में मौजूद ड्राइवर और दो अन्य स्टाफ पेड़ पर नजर आ रहे हैं, लेकिन बच्चे अभी तक नजर नहीं आए हैं। पानी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी आ रही है।

    भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य गिरफ्तार; पूर्व सीएम बोले- 'तोहफे के लिए धन्यवाद, ताउम्र याद रहेगा'