'मिडिल-ईस्ट, अमेरिका और यूरोप जाने वाली फ्लाइट रद', एअर इंडिया समेत कई एअरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
Iran-Israel Conflict: ईरान द्वारा कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमले के बाद मध्य पूर्व में युद्ध जैसे हालात बन गए हैं, जिससे विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कतर, कुवैत, इराक और यूएई ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। भारत सहित दुनिया भर से मध्य पूर्व और यूरोप जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं या उन्हें बीच रास्ते से लौटना पड़ा है। एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह जारी की है, क्योंकि इस तनाव से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।
मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव के बाद कई फ्लाइट्स रद।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के सीजफायर के दावों को ईरान ने सिरे से खारिज कर दिया है। कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के हमले के बाद मिडिल ईस्ट में युद्ध (Middle East Conflict) के हालात बन गए हैं, जिसका सबसे बड़ा असर एविएशन पर देखने को मिल सकता है। मिडिल-ईस्ट समेत पूर्वी अमेरिका और यूरोप जाने वाली कई फ्लाइट्स रद कर दी गई हैं।
ईरान ने कतर में स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डे अल-उदेद एअरबेस पर 6 मिसाइलें दाग दीं। हमले के फौरन बाद कतर, कुवैत, इराक और संयुक्त अरब अमीरात ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए।
बीच उड़ान में ही वापस लौटे विमान
भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों से मिडिल-ईस्ट होकर गुजरने वाली फ्लाइट्स को फौरन रद कर दिया गया। लखनऊ से दम्मम, मुंबई से कुवैत और अमृतसर से दुबई जाने वाली अरब सागर से ही वापस लौट आईं। वहीं, मंगलवार की सुबह एअर इंडिया ने मिडिल-ईस्ट समेत अमेरिका के पूर्वी छोर और यूरोप की फ्लाइट्स रद कर दी हैं।
एअर इंडिया ने दी जानकारी
एअर इंडिया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "मिडिल-ईस्ट, अमेरिका के पूर्वी तट और यूरोप की तरफ जाने वाले सभी ऑपरेशन्स को तत्काल प्रभाव से रद किया जा रहा है। अमेरिका से भारत की तरफ आने वाली फ्लाइट्स भी एअरपोर्ट पर वापस लौट गईं हैं।"
एअर इंडिया ने कहा-
फ्लाइट्स रद होने के कारण कई यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हम सभी यात्रियों से सहयोग की उम्मीद करते हैं। हम सिक्योरिटी एडवाइजर्स के संपर्क में हैं। हालात पर नजर रखी जा रही है। अगर कोई अपडेट आता है तो सभी यात्रियों को जानकारी दी जाएगी।
"Amid the developing situation in the Middle East, Air India has ceased all operations to the region as well as to and from the East Coast of North America and Europe with immediate effect, until further notice. Our India-bound flights from North America are diverting back to… pic.twitter.com/U1rBh9tfaq
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2025
मिडिल-ईस्ट जाती हैं ज्यादातर फ्लाइट्स
बता दें कि भारतीय एविएशन सेक्टर में एअर इंडिया, इंडिगो, अमीरात ग्रुप, कतर एअरवेज, ऐतिहाद, अकासा, स्पाइसजेट, एअर अरेबिया जैसी कई एअरलाइंस मौजूद हैं। वहीं, भारत से ज्यादातर फ्लाइट्स दोहा, अबू धाबी और दुबई की तरफ जाती हैं। ऐसे में मिडिल-ईस्ट में बढ़ता तनाव भारत की कई विदेशी उड़ानों को प्रभावित कर सकता है।
इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
इंडिगो ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा, "मिडिल-ईस्ट में बिगड़ते हालात को देखते हुए कई उड़ानों में देरी और डायवर्जन हो सकता है। हम यात्रियों को एअरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह देते हैं।"
IndiGo issues travel advisory in wake of the situation in Middle East.
— ANI (@ANI) June 24, 2025
In view of the evolving situation in the Middle East, our flight operations to and from Dubai, Doha, Bahrain, Dammam, Abu Dhabi, Kuwait, Madinah, Fujairah, Jeddah, Muscat, Sharjah, Riyadh, Ras AI-Khaimah and… pic.twitter.com/b9BUbnG8mx
9 बजे बंद हुए थे एअरस्पेस
बता दें कि बीती रात लगभग 9 बजे कतर ने अपना एअर स्पेस बंद कर दिया था। इस दौरान अलग-अलग भारतीय शहरों से कई विमानों ने दोहा के लिए उड़ान भरी थी, जिन्हें रनवे पर वापस बुला लिया गया। मिडिल-ईस्ट में हालात सामान्य होने के बाद ही उड़ाने दोबारा शुरू होने के आसार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।