Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई में 'भोगी' के धुएं के कारण उड़ान सेवा बाधित, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को हैदराबाद किया गया डायवर्ट

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 12:21 AM (IST)

    भोगी के धुएं के कारण दृश्यता प्रभावित होने से रविवार को उड़ान सेवा बाधित रही। भोगी फसल उत्सव पोंगल की पूर्व संध्या पर मनाया जाता है। इस दिन लोग पुरानी चीजों को त्यागते हैं। लोग लकड़ी के लट्ठों और घर पर लकड़ी के पुराने फर्नीचर के साथ अलाव जलाते हैं। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग दो घंटे तक उड़ान सेवाएं बाधित रहीं।

    Hero Image
    'भोगी' के धुएं की वजह से कई उड़ानें बाधित हुई।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, चेन्नई। चेन्नई में 'भोगी' के धुएं के कारण दृश्यता प्रभावित होने से रविवार को उड़ान सेवा बाधित रही। भोगी फसल उत्सव पोंगल की पूर्व संध्या पर मनाया जाता है। इस दिन लोग पुरानी चीजों को त्यागते हैं। लोग लकड़ी के लट्ठों और घर पर लकड़ी के पुराने फर्नीचर के साथ अलाव जलाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को किया गया हैदराबाद डायवर्ट 

    हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग दो घंटे तक उड़ान सेवाएं बाधित रहीं। तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को हैदराबाद डायवर्ट कर दिया गया।

    दिल्ली से आने वाली एक घरेलू उड़ान को भी तेलंगाना की राजधानी की ओर डायवर्ट किया गया। हालांकि एहतियाती उपायों के मद्देनजर इस वर्ष भोगी के कारण हवाई यातायात पर प्रभाव अपेक्षाकृत कम था।

    यह भी पढ़ें: 'पोंगल 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को दर्शाता है', PM Modi ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं