'पोंगल 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को दर्शाता है', PM Modi ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) एल मुरुगन के आवास पर पोंगल समारोह में पहुंचे। इस अवसर पर पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि सभी त्योहार किसी न किसी रूप में कृषि से जुड़े हुए हैं। पीएम मोदी ने पोंगल के पवित्र अवसर पर मुर्गन के आवास पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया।
एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को पोंगल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को दर्शाता है। पीएम ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) एल मुरुगन के आवास पर पोंगल समारोह में भाग लेने के दौरान यह बात कही।
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने कहा, "देश ने कल लोहड़ी का त्योहार मनाया। कुछ लोग आज मकर संक्रांति मना रहे हैं और कुछ लोग कल मनाएंगे, माघ बिहू भी आ रहा है, मैं देशवासियों को इन त्योहारों की शुभकामनाएं देता हूं।"
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attended #Pongal celebrations at the residence of MoS L Murugan in Delhi today.
— ANI (@ANI) January 14, 2024
A young singer performed at the event and later touched PM Modi's feet. Prime Minister gifted her his shawl as a special gesture. pic.twitter.com/PBh6U199Zx
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें अपने परिजनों के साथ पोंगल मनाने का मन कर रहा है। उन्होंने कहा, "आप सभी को पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं! इस पवित्र अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि आपके जीवन में सुख, समृद्धि और संतुष्टि आए। आज, मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिजनों के साथ पोंगल मना रहा हूं।"
पुडुचेरी और तेलंगाना के राज्यपाल रहे मौजूद
इस अवसर पर पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन भी उपस्थित रहीं। पीएम ने कहा, "पोंगल का त्योहार 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को दर्शाता है। एकता की यह भावना 2047 के 'विकसित भारत' को ताकत देगी।"
'कृषि से जुड़े सभी त्योहार'
साथ ही, उन्होंने कहा कि सभी त्योहार किसी न किसी रूप में कृषि से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, "संत तिरुवल्लुर ने कहा है कि 'अच्छी फसल, शिक्षित लोग और ईमानदार व्यापारी मिलकर राष्ट्र का निर्माण करते हैं। यह एक परंपरा है कि पोंगल पर पहली फसल भगवान को अर्पित की जाती है। इस परंपरा के केंद्र में हमारे किसान हैं। वास्तव में, सभी हमारे त्यौहार किसी न किसी रूप में कृषि से जुड़े हुए हैं।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में तीन करोड़ से ज्यादा किसान श्री अन्न (बाजरा अनाज) के उत्पादन से जुड़े हैं। अगर हम श्री अन्न को बढ़ावा देते हैं, तो इसका सीधा लाभ इन तीन करोड़ किसानों को होता है।
यह भी पढ़ें: Pongal 2024: केंद्रीय राज्यमंत्री एल मुरुगन के घर पहुंचे PM मोदी, पोंगल उत्सव में लिया हिस्सा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए शामिल
पीएम मोदी ने पोंगल के पवित्र अवसर पर मुर्गन के आवास पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया। पोंगल तमिलों द्वारा मनाया जाने वाला एक फसल उत्सव है। यह सूर्य, प्रकृति और विभिन्न कृषि जानवरों को धन्यवाद देने का उत्सव है जो भरपूर फसल में योगदान करने में मदद करते हैं। चार दिनों तक मनाया जाने वाला पोंगल थाई नामक तमिल महीने की शुरुआत का भी प्रतीक है, जिसे एक शुभ महीना माना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।