Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    First Sawan Somwar Live Updates: महाकालेश्वर, गौरी शंकर मंदिर... शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़; देखें वीडियो

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:44 AM (IST)

    First Sawan Somwar 2025 आज सावन का पहला सोमवार है जिसमें शिव भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस महीने भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं और भगवान शिव संसार का संचालन करते हैं। उत्तर प्रदेश के मनकामेश्वर मंदिर और सीतापुर के श्याम नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

    Hero Image
    First Sawan Somwar 2025: देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। (फोटो सोर्स: एएनआई)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सावन का आज पहला सोमवार है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं और संसार का संचालन का भार भगवान शिव के कंधों पर आ जाता है। पूरा महीना शिव भक्त महादेव की पूजा-अर्चना करते। सुबह से ही बड़ी तादाद में शिव भक्त पूजा करने शिव मंदिर पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी विश्वनाथ मंदिर

     वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। कई घंटों से शिव भक्त कतार में खड़े हैं। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस भी काफी मुसतैद हैं।  

    महाकालेश्वर

    मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती की गई। 

    गौरी शंकर मंदिर

    सावन माह के पहले सोमवार को दिल्ली स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

    बैद्यनाथ मंदिर

    झारखंड के बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी तादाद में कावंड़िया यहां मौजूद हैं।

    मनकामेश्वर मंदिर

    सावन माह के पहले सोमवार को लखनऊ स्थित मनकामेश्वर मंदिर में आरती की गई। बड़ी तादाद में शिव भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं।

    श्याम नाथ मंदिर

    सीतापुर के श्याम नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

    दूधेश्वर महादेव मंदिर

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित दूधेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

    परशुरामेश्वर मंदिर

    बागपत के परशुरामेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

    सुकरेश्वर मंदिर

    गुवाहाटी में स्थित सुकरेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उपस्थित है।

    उत्तराखंड से लेकर UP तक, कांवड़ियों के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था

    श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी संवेदनशील इलाकों में चौकसी काफी बढ़ा दी है। उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश और अन्य कांवड़ मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार पर करें शिव चालीसा का पाठ, महादेव पूरी करेंगे हर मुराद

    यह भी पढ़ें- Sawan 2025: सिर्फ आस्था नहीं, विज्ञान के लिहाज से भी बेहद खास है सावन का महीना! जानें कैसे