Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी से मिले फिजी के पीएम राबुका, डिफेंस डील समेत 7 समझौतों पर हस्ताक्षर; इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 01:59 PM (IST)

    फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता की जिसमें रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। दोनों देशों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फिजी वैश्विक दक्षिण के विकास में सह-यात्री हैं और जलवायु परिवर्तन से निपटने में फिजी की मदद करेंगे।

    Hero Image
    भारत यात्रा पर फिजी के पीएम राबुका। (फोटो- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका रविवार को भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे। उनकी ये यात्रा 26 अगस्त तक चलेगी। फिजी के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है।

    सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित हैदराबाद हाउस में फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता की। वहीं, दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में आपसी सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और फिजी के बीच हुए सात समझौते

    बता दें कि फिजी के पीएम सिटिवेनी लिगामामादा राबुका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संयुक्त बयान जारी किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत और फिजी ने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में आपसी सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया है।

    बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके फिजी समकक्ष राबुका के बीच वार्ता के बाद भारत और फिजी ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए। फिजी समकक्ष राबुका के साथ वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक दक्षिण के विकास में सह-यात्री है।

    'सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने का फैसला'

    संयुक्त बयान के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फिजी ने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में आपसी सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन फिजी के लिए खतरा है; हम आपदा प्रतिक्रिया से निपटने में उसकी मदद करेंगे।

    पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत और फिजी भले ही समुद्र के पार हों, लेकिन हमारी आकांक्षाएँ एक ही नाव पर सवार हैं। भारत वैश्विक दक्षिण के विकास में सहयात्री है। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी विश्व व्यवस्था के निर्माण में भागीदार हैं जहां वैश्विक दक्षिण की स्वतंत्रता, विचारों और पहचान का सम्मान किया जाता है।

    महात्मा गांधी की समाधि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

    सोमवार को फिजी के पीएम राजघाट पहुंचे, जहां पर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक्स पर श्रद्धांजलि की तस्वीरें साझा कीं और फिजी के नेता को एक महत्वपूर्ण वैश्विक दक्षिण और एफआईपीआईसी भागीदार बताया। (अलग-अलग समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत ने की पाकिस्तान की मदद, दोनों देशों के अधिकारियों ने साधा संपर्क; क्या हुई बात?

    यह भी पढ़ें: 'भारत पर सेकेंडरी टैरिफ इसलिए लगाया क्योंकि...', जेडी वेंस ने बताया क्या है डोनाल्ड ट्रंप का सीक्रेट प्लान