Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : भाजपा नेता नवीन पटेल और महिला नेता में चले लात-घूंसे

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Oct 2015 08:45 PM (IST)

    चुनाव की हार से झल्लाए दमन में भाजपा नेता नवीन पटेल और एक महिला नेता में जमकर मारपीट हुई है। दोनों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइटों ...और पढ़ें

    Hero Image

    दमन। चुनाव की हार से झल्लाए दमन में भाजपा नेता नवीन पटेल और एक महिला नेता में जमकर मारपीट हुई है। दोनों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइटों पर तेजी से वायरल हो रहा है। नवीन द्वारा महिला नेता को पीटने की घटना ने भाजपा को शर्मसार कर दिया है। घटना पर अभी तक पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि हाल ही में दमन में हुए जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिली थी। इस हार को भाजपा अभी तक पचा नहीं पाई है। यही कारण था कि स्थानीय नेताओं ने हार के कारणों पर विचार करने के लिए बैठक बुलाई थी।

    दमन के होटल ब्लू लगुन में चल रही बैठक के दौरान जिला पंचायत के पूर्व प्रमुख नविन पटेल ने नगर पालिका की पूर्व प्रमुख रही सिम्पल कान्टेला पर हमला कर दिया। उसके बाद दोनों के बीच जबर्दस्त हाथापाई हुई।

    अचानक हुए हमले के बाद सिम्पल ने भी अपना आपा खोया और उन्होंने भी नवीन पर हाथ उठाने की कोशिश की लेकिन नवीन सिम्पल पर लगातार हमला करते रहे। पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है। इससे पहले भी कई बार भाजपा नेता नवीन का नाम विवादों में उछल चुका है।