Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवें चरण में 12 राज्यों की 121 सीटों पर भारी मतदान

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Apr 2014 12:26 AM (IST)

    नौ चरणीय मतदान प्रक्रिया के सबसे ज्यादा सीटों (121) वाले पांचवें चरण में गुरुवार को पूरे उत्साह और नई उमंग के साथ वोट डाले गए। छिटपुट हिंसा, नक्सलियों के विस्फोट और कुछ स्थानों पर वोटिंग मशीन में पैदा हुई गड़बड़ी मतदान के उत्साह में खास खलल नहीं डाल पाई। पश्चिम बंगाल में करीब 83 फीसद के बंपर मतदान की खबर है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और नक्सल प्रभावित झारखंड व छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में मतदान हुआ। एक हृदय विदारक घटना उत्तर प्रदेश के बरेली में जरूर हुई, यहां पर मतदाता सूची में नाम न होने पर एक युवक ने क्षुब्ध होकर आत्मदाह कर लिया।

    नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। नौ चरणीय मतदान प्रक्रिया के सबसे ज्यादा सीटों (121) वाले पांचवें चरण में गुरुवार को पूरे उत्साह और नई उमंग के साथ वोट डाले गए। छिटपुट हिंसा, नक्सलियों के विस्फोट और कुछ स्थानों पर वोटिंग मशीन में पैदा हुई गड़बड़ी मतदान के उत्साह में खास खलल नहीं डाल पाई। पश्चिम बंगाल में करीब 83 फीसद के बंपर मतदान की खबर है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और नक्सल प्रभावित झारखंड व छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में मतदान हुआ। एक हृदय विदारक घटना उत्तर प्रदेश के बरेली में जरूर हुई, यहां पर मतदाता सूची में नाम न होने पर एक युवक ने क्षुब्ध होकर आत्मदाह कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में पड़े सर्वाधिक 67 फीसद वोट

    उत्तर प्रदेश में मतदान का प्रतिशत उत्साहजनक बना हुआ है। प्रदेश की 11 सीटों पर गुरुवार को 62.69 फीसद से ज्यादा वोट डाले गए। मुरादाबाद सीट पर सर्वाधिक 67.38 फीसद मतदान हुआ। मतदान के दौरान कई स्थानों पर झड़पें और मारपीट हुई लेकिन कहीं से किसी बड़ी वारदात की खबर नहीं है। इस चरण में भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ रहीं मेनका गांधी व कांग्रेस की उम्मीदवार बेगम नूर बानो के लिए मुरादाबाद में प्रमुख रूप से वोट डाले गए।

    नीतीश के गृह क्षेत्र में मतदान बहिष्कार

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र की नालंदा लोकसभा सीट के 10 गांवों के मतदाताओं ने सड़क और बिजली को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। बिहार की सात लोकसभा सीटों पर करीब 54 फीसद मतदान हुआ। सर्वाधिक 57 प्रतिशत वोट बक्सर में पड़े। मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लखीसराय के गरसंडा गांव में लोजपा-जदयू कार्यकर्ताओं में झड़प के बाद पथराव पथराव हुआ। यहां पर लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी ने स्कूल में छिपकर जान बचाई। मारपीट व पथराव में माइक्रो ऑब्जर्वर भी जख्मी हुए हैं। बाद में वीणा देवी के पति बाहुबली सूरजभान और मोकामा से जदयू विधायक अनंत सिंह को हिरासत में ले लिया गया। देर शाम शिवहर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार रमा देवी और राजद प्रत्याशी अनवारुल हक के समर्थक भिड़ गए। उनके बीच पथराव और फायरिंग हुई। कई के घायल होने की खबर है।

    नक्सली धमाकों से कम नहीं हुआ जोश

    झारखंड के छह लोकसभा क्षेत्रों में नक्सली उत्पाद के बीच 62 फीसद मतदान हुआ। इस उत्पाद में पांच लोग घायल हुए हैं। इस चरण में जिन प्रमुख लोगों के लिए मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया उनमें खूंटी सीट से लोकसभा के उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा, रांची से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की जगह हजारीबाग सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे जयंत सिन्हा प्रमुख हैं।

    छिटपुट हिंसा के बीच मप्र में 55 फीसद मतदान

    मध्य प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर शाम छह बजे तक औसतन 55 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक 61 फीसद मतदाताओं ने गुना में मतदान किया। जबकि सबसे कम 42 फीसद मतदान भिंड में दर्ज किया गया। प्रदेश में 61 स्थानों पर वोटिंग मशीन खराब होने की शिकायत आई लेकिन मतदान ज्यादा देर बाधित नहीं हुआ।

    राजस्थान में भाजपाई व कांग्रेसी भिड़े

    राजस्थान में पहले चरण के मतदान में 20 सीटों पर 63.43 फीसद वोट पड़े, जो पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है। सबसे अधिक मतदान पाकिस्तान सीमा से सटे श्रीगंगानगर जिले में 72.74 फीसद हुए। इस दौरान बाड़मेर, अजमेर व जोधपुर में कांग्रेस-भाजपा समर्थकों में मारपीट व फायरिंग की घटनाएं हुई।

    बंगाल में देर रात तक मतदान

    पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर देर शाम तक करीब 83 प्रतिशत मतदान हो चुका था। रात नौ बजे के बाद भी यहां बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगीं थीं। कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाइगुड़ी व दार्जिलिंग संसदीय सीट पर वोट डाले गए। यहां पिछले चुनाव में 80.85 फीसद मतदान हुआ था।

    कर्नाटक में जमकर पड़े वोट

    कर्नाटक में भी बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकले। राज्य के 28 लोकसभा सीटों पर तकरीबन 65 फीसद मतदान होने की खबर है। राज्य भर में एक चरण में हुए मतदान में पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे नंदन नीलेकणि और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, भाजपा नेता अनंत कुमार, बीएस येद्दयुरप्पा, केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली आदि का राजनीतिक भविष्य दांव पर है।

    महाराष्ट्र में 62 फीसद मतदान

    महाराष्ट्र में में 19 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुए। करीब 62 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रालेगण सिद्धि में वोट डाला।

    ओडिशा में विधानसभा के लिए भी वोट पड़े ओड़िशा की 11 लोकसभा और 77 विधानसभा सीटों के लिए साथ हुए मतदान में 70 फीसद मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। नक्सल प्रभावित इस प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरे दिन उत्साह बना रहा। ढेंकानाल में सर्वाधिक 75 फीसद मतदान रिकॉर्ड किया गया है। जम्मू-कश्मीर के अंतर्गत आने वाली ऊधमपुर लोकसभा सीट पर करीब 69 फीसद से ज्यादा वोट पड़े। यहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद का भाजपा के जितेंद्र सिंह से सीधा मुकाबला है। जबकि सुदूर मणिपुर की एक सीट पर गुरुवार को 80 फीसद मतदान हुआ। यहां की बाकी एक सीट पर पहले ही वोट पड़ चुके हैं।

    देखें: पांचवें चरण के मतदान की लाइव तस्वीरें

    पढ़ें: चौथे चरण के मतदान में लाखों लोगों ने डाले वोट