Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'FCRA का रिन्युअल आवेदन 4 महीने पहले जमा करें', NGO को केंद्र सरकार का सख्त निर्देश

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 05:30 AM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी गैर सरकारी संगठनों को एफसीआरए पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए कम से कम चार महीने पहले आवेदन करने का निर्देश दिया है ताकि समय पर प्रक्रिया पूरी हो सके। विदेशी फंडिंग प्राप्त करने वाले एनजीओ को एफसीआरए 2010 के तहत पंजीकरण कराना अनिवार्य है जिसकी वैधता पांच साल है।

    Hero Image
    पंजीकरण प्रमाणपत्र सामान्यत: पांच वर्षों के लिए मान्य होता है (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी गैर सरकारी संगठनों को निर्देश दिया है कि वे एफसीआरए के तहत पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए आवेदन कम से कम चार महीने पहले जमा करें, ताकि समय पर प्रक्रिया पूरी की जा सके और उनकी गतिविधियों में कोई बाधा नहीं आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी फंडिंग प्राप्त करने वाले सभी गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को अनिवार्य रूप से विदेशी योगदान (नियमन) अधिनियम (एफसीआरए) 2010 के तहत पंजीकरण कराना होता है। पंजीकरण प्रमाणपत्र सामान्यत: पांच वर्षों के लिए मान्य होता है और इसका नए आवेदन से नवीनीकरण किया जा सकता है।

    90 दिनों में प्रमाणपत्र का नवीनीकरण होगा

    गृह मंत्रालय ने एक नोटिस में कहा कि एफसीआरए, 2010 की धारा 16(1) के अनुसार धारा 12 के तहत प्रमाणपत्र की वैधता समाप्त होने से छह महीने पहले नवीनीकरण के लिए आवेदन करना आवश्यक है। केंद्र सरकार सामान्यत: नवीनीकरण आवेदन प्राप्त होने की तिथि से 90 दिनों में प्रमाणपत्र का नवीनीकरण करेगी।

    कई संगठन अपने प्रमाणपत्र की समाप्ति से 90 दिन बाद नवीनीकरण के लिए आवेदन जमा कर रहे हैं। ऐसे लंबित आवेदन की प्रक्रिया के लिए सुरक्षा एजेंसियों से जरूरी जानकारी लेने का पर्याप्त समय नहीं मिलता।

    संगठनों को निर्देश दिया जाता है कि वे नवीनीकरण के आवेदन समय से पहले और अपने प्रमाणपत्र की समाप्ति से चार महीने पहले जमा करें। इससे उनकी गतिविधियों में कोई बाधा नहीं आएगी।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Ladakh Protest: सोनम वांगचुक के संस्थान पर CBI का शिकंजा, FCRA उल्लंघन की जांच शुरू