Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत को हमारा पूरा समर्थन...', पहलगाम आतंकी हमले पर FBI निदेशक काश पटेल ने और क्या कहा?

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sun, 27 Apr 2025 07:55 AM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले पर दुनिया के कई देशों ने संवेदना व्यक्त की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने हमले पर कड़ी निंदा करते हुए भारत का साथ देने की घोषणा की थी। इस लिस्ट में अब FBI के निदेशक काश पटेल का भी नाम जुड़ चुका है। काश पटेल ने भारत को पूरा समर्थन देने का एलान किया है।

    Hero Image
    FBI के निदेशक काश पटेल ने पहलगाम हमले पर दिया बयान। फाइल फोटो

    वशिंगटन डीसी, एएनआई। पहलगाम आंतकी हमले की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है। कई देशों ने आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में भारत का साथ देने का भरोसा दिलाया है। इस लिस्ट में FBI निदेशक काश पटेल का नाम भी जुड़ चुका है। काश पटेल का कहना है कि अमेरिका, भारत का पूरा साथ देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काश पटेल ने पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने आतंकवाद की कड़ी निंदा की है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान मंत्री को केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब, पुरी बोले- पानी में कूद जाएं बिलावल, पर पानी ही नहीं तो कूदेंगे कहां?

    काश पटेल ने किया ट्वीट

    एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए काश पटेल ने लिखा कि कश्मीर आतंकी हमले के सभी पीड़ितों के प्रति FBI संवेदना व्यक्त करता है। हम भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन देंगे। यह हमला दुनिया को याद दिलाता है कि आतंकवाद कितना खतरनाक है। पीड़ितों के लिए प्रार्थना करें।

    ट्रंप ने की थी निंदा

    बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई। 22 अप्रैल 2025 की सुबह आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में मौजूद पर्यटकों पर हमला बोला था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के कई बड़े देश इस हमले की निंदा कर चुके हैं।

    पीएम मोदी से की थी फोन पर बात

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। ट्रंप और पीएम मोदी के बीच यह बातचीत लगभग आधे घंटे तक चली। इस दौरान ट्रंप ने हमले के प्रति संवेदना व्यक्त की।

    विदेश मंत्रालय ने दी थी जानकारी

    डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बातचीत की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने लिखा कि ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत का साथ देने का भरोसा जताया है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में अमेरिका, भारत के साथ है।

    उपराष्ट्रपति ने भी जताया था दुख

    गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के समय अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी भारत में थे। उन्होंने भी हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया था। अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड भी कड़े शब्दों में हमले पर शोक व्यक्त कर चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी, आज भी कई राज्यों में दिखेगा असर