'भारत को हमारा पूरा समर्थन...', पहलगाम आतंकी हमले पर FBI निदेशक काश पटेल ने और क्या कहा?
पहलगाम आतंकी हमले पर दुनिया के कई देशों ने संवेदना व्यक्त की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने हमले पर कड़ी निंदा करते हुए भारत का साथ देने की घोषणा की थी। इस लिस्ट में अब FBI के निदेशक काश पटेल का भी नाम जुड़ चुका है। काश पटेल ने भारत को पूरा समर्थन देने का एलान किया है।

वशिंगटन डीसी, एएनआई। पहलगाम आंतकी हमले की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है। कई देशों ने आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में भारत का साथ देने का भरोसा दिलाया है। इस लिस्ट में FBI निदेशक काश पटेल का नाम भी जुड़ चुका है। काश पटेल का कहना है कि अमेरिका, भारत का पूरा साथ देगा।
काश पटेल ने पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने आतंकवाद की कड़ी निंदा की है।
काश पटेल ने किया ट्वीट
एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए काश पटेल ने लिखा कि कश्मीर आतंकी हमले के सभी पीड़ितों के प्रति FBI संवेदना व्यक्त करता है। हम भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन देंगे। यह हमला दुनिया को याद दिलाता है कि आतंकवाद कितना खतरनाक है। पीड़ितों के लिए प्रार्थना करें।
The FBI sends our condolences to all the victims of the recent terrorist attack in Kashmir — and will continue offering our full support to the Indian government.
This is a reminder of the constant threats our world faces from the evils of terrorism. Pray for those affected.…
— FBI Director Kash Patel (@FBIDirectorKash) April 26, 2025
ट्रंप ने की थी निंदा
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई। 22 अप्रैल 2025 की सुबह आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में मौजूद पर्यटकों पर हमला बोला था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के कई बड़े देश इस हमले की निंदा कर चुके हैं।
पीएम मोदी से की थी फोन पर बात
पहलगाम आतंकी हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। ट्रंप और पीएम मोदी के बीच यह बातचीत लगभग आधे घंटे तक चली। इस दौरान ट्रंप ने हमले के प्रति संवेदना व्यक्त की।
विदेश मंत्रालय ने दी थी जानकारी
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बातचीत की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने लिखा कि ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत का साथ देने का भरोसा जताया है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में अमेरिका, भारत के साथ है।
US President Donald Trump posts, "Deeply disturbing news out of Kashmir. The United States stands strong with India against Terrorism. We pray for the souls of those lost, and for the recovery of the injured. Prime Minister Modi, and the incredible people of India, have our full… pic.twitter.com/51HBnnhf0L
— ANI (@ANI) April 22, 2025
उपराष्ट्रपति ने भी जताया था दुख
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के समय अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी भारत में थे। उन्होंने भी हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया था। अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड भी कड़े शब्दों में हमले पर शोक व्यक्त कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।