मुंबई-नासिक हाईवे पर भीषण हादसा, चट्टान से टकराकर तीन की मौत-ड्राइवर फरार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार तेज गति से आ रही कार कसारा घाट इलाके में एक विशाल चट्टान से टकरा गई। मृतकों की पहचान रियाज हैसियत अली असदुल्लाह और अफजल के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक विशाल चट्टान से टकराकर तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे कसारा घाट इलाके में एक होटल के पास हुई।
कसारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश गावित ने बताया, "तेज़ गति और लापरवाही से चलाई जा रही कार एक मोड़ पर एक विशाल पत्थर से टकरा गई। टक्कर में वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक कूदकर मौके से फरार हो गया।"
सरकारी अस्पताल में भेजा गया शव
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रियाज हैसियत अली, असदुल्लाह और अफजल के रूप में हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
(समाचार एजेंसी PTI इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जानवरों से सुरक्षा के लिए खेत में लगाए थे बिजली के तार, करंट लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।