Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट शेयरिंग नहीं होती है तो 'INDIA' के लिए खतरा, कई दल बना सकते हैं अलग गठबंधन; फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 09:21 AM (IST)

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि सीट शेयरिंग (Seat Sharing in INDIA) पर गठबंधन में शामिल दलों के बीच सहमति नहीं बन पाती है तो गठबंधन के कुछ सदस्य अलग दल बना सकते हैं। ऐसे में गठबंधन में समय रहते ही सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए।

    Hero Image
    फारूक अब्दुल्ला को सता रही INDI गठंबधन के टूटने का डर!

    पीटीआई, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, लेकिन अभी तक इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका। इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah statement on Indi) का बड़ा बयान सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इंडी गठबंधन में फूट पड़ने की बात कही है। फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि सीट शेयरिंग (Seat Sharing in INDIA) पर गठबंधन में शामिल दलों के बीच सहमति नहीं बन पाती है तो अलासंय में शामिल कुछ पार्टियां अलग गठबंधन बना सकती हैं।

    'इंडी गठबंधन में नहीं होती सीट शेयरिंग तो अलग गुट बनने की आशंका'

    फारूक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए काफी कम समय बचा है, ऐसे में गठबंधन में समय रहते ही सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए, यदि नहीं होता है तो ये अलायंस के लिए खतरा है। उन्होंने आगे कहा कि यदि देश को बचाना है, तो हमें मतभेदों को भूलना होगा और देश के बारे में सोचना होगा।

    फारूक ने कहा कि अगर अभी सीट शेयरिंग नहीं होती तो यह संभव है कि कुछ लोग एक साथ आकर एक अलग दल बना लें, जो अलायंस के लिए आगामी चुनावों में चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। हालांकि, अभी समय है इसलिए इस बारे में गठबंधन को जल्द सहमति बनानी चाहिए।

    नेता वही सीट मांगे जहां उनका दबदबा-फारूक

    एनसी नेता ने कहा कि पार्टियों को केवल वहीं सीटें मांगनी चाहिए जहां उनका दबदबा है तब ही वह जीत हासिल कर सकते हैं, जहां उनका दबदबा नहीं हैं वहां सीटें मांगना गलत है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तो खतरे में है ही, आने वाली पीढ़ी भी हमें माफ नहीं करेगी।

    फारूक ने कपिल सिब्बल के साथ चर्चा करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि अगर हम अपने अहंकार को छोड़कर एक साथ मिलकर यह नहीं सोचते कि इस देश को कैसे बचाया जाए, तो मुझे लगता है कि यह हमारी ओर से सबसे बड़ी गलती होगी।

    मतभेद भुलाकर देश के बारे में सोचना होगा-फारूक

    फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि गठबंधन के सदस्यों की हाल ही में दिल्ली के एक होटल में बैठक हुई जहां इस बात पर सभी ने चर्चा कि अब लोकसभा चुनावों के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग जरुरी है।

    उन्होंने कहा कि हमने चर्चा की कि गठबंधन में एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो हमारे मतभेदों को दरकिनार कर सभी को एक साथ ला सके।अगर हमें देश को बचाना है तो मतभेद भुलाकर देश के बारे में सोचना होगा।

    ममता बनर्जी के लिए क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?

    इंडी गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग पश्चिम बंगाल में सबसे मुश्किल है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पिछली बार टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी वाम दलों के साथ सीटें शेयर करने के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन इस बार उन्होंने कहा कि पार्टियों के नेता वहां चुनाव लड़ सकते हैं, जहां वह जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग उनके खिलाफ बयान जारी कर मतभेद बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप ऐसी सीटें क्यों मांग रहे हैं जहां आप जीत नहीं सकते।

    यह भी पढ़ें- 'एकजुट हो जाएं नहीं तो हम सभी मिट जाएंगे', गुज्जर-बक्करवाल सम्मेलन में भाजपा पर बरसे फारूक अबदुल्ला

    एक दिन आएगा राम राज्य- फारूक अब्दुल्ला

    पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने फारूक अब्दुल्ला से पूछा कि बीजेपी भगवान राम का नाम तो लेते हैं लेकिन उनके आदर्शों पर नहीं चलते, इस पर अब्दुल्ला ने कहा कि राम राज्य का मतलब सभी के लिए समानता है। हम भी राम राज्य के आने का इंतजार कर रहे हैं। भगवान राम 'विश्व के राम' थे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन राम राज्य आएगा।

    यह भी पढ़ें- Ram Mandir: फारूक अब्दुल्ला ने गाया भजन, राम मंदिर के खिलाफ केस लड़ने वाले कपिल सिब्बल भी हुए राममय; वीडियो हो रहा वायरल