Fact Check Story: यूपी चुनाव के नाम पर वायरल की जा रही प्रियंका गांधी की यह तस्वीर 2009 की है
अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए फर्जी खबरों का सिलसिला तेज हो चुका है। अब इसी कड़ी में विश्वास न्यूज़ की फैक्ट चेकिंग टीम को कांग ...और पढ़ें
नई दिल्ली। अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए फर्जी खबरों का सिलसिला भी जारी हो चुका है। अब इसी कड़ी में विश्वास न्यूज़ की फैक्ट चेकिंग टीम को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की एक तस्वीर वायरल होती हुई नज़र आई, जिसमें उन्हें साड़ी पहने हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूज़र यह दावा कर रहे थे कि यूपी में इलेक्शंस आते ही प्रियंका गांधी ने साडी पहननी शुरू कर दी है। विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की पड़ताल में पाया कि प्रियंका गांधी की यह तस्वीर 2009 की है, जब वो एक मंदिर में दर्शन के लिए गयी थी।
12 अप्रैल 2009 को खींची गयी यह तस्वीर
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से किया। सर्च में यह तस्वीर flickr.com की वेबसाइट पर मिली। यहाँ तस्वीर के साथ दी गयी जानकारी के मुताबिक, 12 अप्रैल 2009 को खींची गयी यह तस्वीर तब की है, जब वह अमेठी में अपने भाई राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान दुर्गा मंदिर गयीं थीं।
कांग्रेस पार्टी ने दावे को फेक बताया
वायरल की जा रही पोस्ट से जुडी पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज़ ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्य राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव सिंह से संपर्क साधा और उन्होंने विश्वास न्यूज़ को बताया कि इस तस्वीर के साथ जो दावा किया जा रहा है, वो फेक है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।