Fact Check: अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की पुरानी तस्वीर गलत दावे से की जा रही है शेयर
भजन गायक अनूप जलोटा और सिंगर व अभिनेत्री जसलीन मथारू की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों को दूल्हा-दुल्हन की वेशभूषा में देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दोनों ने शादी कर ली है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भजन गायक अनूप जलोटा और सिंगर व अभिनेत्री जसलीन मथारू की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों को दूल्हा-दुल्हन की वेशभूषा में देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दोनों ने शादी कर ली है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। वायरल तस्वीर साल 2020 की है और उनकी फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ के सेट की है। तस्वीर को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
प्रतिष्ठित मीडिया वेबसाइट पर नहीं मिली कोई रिपोर्ट
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले इसके बारे में संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया। सर्च में हमें किसी भी प्रतिष्ठित मीडिया वेबसाइट पर दावे की पुष्टि करती कोई भी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
जांच को आगे बढ़ाते हुए गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। हमें तस्वीर पुरानी तारीख में कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। हरजिंदगी की वेबसाइट पर 9 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर मिली। दी गई जानकारी के अनुसार, यह तस्वीर दोनों की फिल्म की है।
ये भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।