Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शादी से पहले आंखों के डॉक्टर को दिखाएं...', बेंगलुरु में EYE स्पेशलिस्ट की सलाह पर भड़के कपल ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 10:29 AM (IST)

    बेंगलुरु में एक कपल जब आई चेकअप के लिए गए तो डॉक्टर ने उनसे अटपटे सवाल पूछे। डॉक्टर ने कहा कि आंखों की रोशनी कमजोर होने की वजह शादीशुदा होना है और बच्चा प्लान करने से पहले सलाह लेने की बात कही। डॉक्टर ने मायोपिया से ग्रसित होने की बात कही और स्क्रीन टाइम कम करने की सलाह दी। कपल ने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

    Hero Image
    बेंगलुरु में डॉक्टर की सलाह पर भड़के कपल की पोस्ट वायरल। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। अगर आपको आंखों में तकलीफ है और चीजें धुंधली दिखाई दे रही हैं, तो आप क्या करेंगे? जाहिर है किसी आई स्पेशलिस्ट (Eye Specialist) के पास चेकअप करवाने जाएंगे। ऐसे में अगर डॉक्टर आपसे कहे कि आपकी आंखें कमजोर होने की वजह आपका शादीशुदा होना है और बच्चा प्लान करने से पहले सलाह जरूर ले लें, तो आप क्या करेंगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सुनने के बाद मन में पहला सवाल यही आएगा कि आखिर आंखों की रोशनी का शादी से क्या कनेक्शन है और इसका बच्चे पर कैसे असर पड़ेगा? डॉक्टर की बात सुनने के बाद बेंगलुरु के एक कपल के मन में भी बिल्कुल यही सवाल आया।

    यह भी पढ़ें- महाराजा हरि सिंह पर टिप्पणी कर बुरे फंसे खान सर, ऐसा क्या बोल गए कि होने लगा बवाल; लोगों में जमकर आक्रोश

    कपल ने बताई पूरी कहानी

    कपल ने यह पूरी घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर की है, जिसके बाद यूजर्स ने भी डॉक्टर के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई है। कपल ने अपनी पोस्ट पर लिखा, हम रूटीन बॉडी चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। इस दौरान हमारा आई टेस्ट हुआ। डॉक्टर ने पहले हमसे पूछा कि हम कहां से हैं? इस सवाल का हमारे चेकअप से कोई लेना-देना नहीं था।

    डॉक्टर ने की डराने की कोशिश

    शख्स के अनुसार, डॉक्टर ने मुझे मेरी आंखों की रोशनी को लेकर डराना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे मायोपिया (Myopia) है। अगर मैंने अपना स्क्रीन टाइम कम नहीं किया तो गंभीर परेशानी खड़ी हो सकती है। मैं आई टी इंडस्ट्री में हूं और दिन का लगभग 10 घंटा स्क्रीन के सामने बिताता हूं। डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मुझे मेरी नौकरी छोड़नी होगी।

    डॉक्टर के अटपटे सवाल

    डॉक्टर यही नहीं रुका। मेरी पत्नी का चेकअप करते समय उसने पूछा कि आप दोनों पति-पत्नी हैं? क्या आपने शादी से पहले किसी डॉक्टर से सलाह नहीं ली थी? मायोपिया से ग्रसित दो लोगों को शादी नहीं करनी चाहिए। इससे आपके बच्चे भी कम उम्र में मायोपिया का शिकार हो जाएंगे। बच्चा प्लान करने से पहले एक बार जरूर सोच लें और सलाह लेना न भूलें।

    डॉक्टर की सलाह पर भड़का कपल

    कपल के अनुसार, डॉक्टर की सलाह पूरी तरह से बकवास और अनप्रोफेशनल थी। तो अब क्या हमें शादी और बच्चे पैदा करने से पहले आई स्पेशलिस्ट से सलाह लेनी पड़ेगी? किसी डॉक्टर को यह अधिकार नहीं है कि वो दूसरों की शादी पर टिप्पणी करे और इस फैसले के लिए उन्हें दोषी ठहराए। खासकर मायोपिया जैसी बीमारी के लिए, जो आजकल काफी आम हो गई है।

    यूजर्स ने दी सलाह

    कपल की पोस्ट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। यह पढ़ने के बाद कई लोग डॉक्टर के बर्ताव पर नाराजगी जता रहे हैं। यूजर्स ने कपल को डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, उस बच्चे (डॉक्टर) ने आपसे जो कुछ कहा वो गलत था। आपको उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, इस डॉक्टर ने तो सारी हदें पार कर दी।

    यह भी पढ़ें- राधिका हत्याकांड में नया मोड़, दोस्त हिमांशिका से पूछताछ करेगी पुलिस; वीडियो पोस्ट में किया था चौंकाने वाला दावा