Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खान सर माफी मांगें...', महाराजा हरि सिंह पर बयान देकर बुरे फंसे पटना वाले मास्टर साहब

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 09:48 AM (IST)

    राष्ट्रीय बजरंग दल ने खान सर द्वारा महाराजा हरि सिंह पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने महाराजा के अपमान के लिए खान सर की आलोचना की और प्रशासन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। डोगरा शाही परिवार ने भी खान सर के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। खान सर ने महाराजा हरि सिंह को स्वार्थी बताया था।

    Hero Image
    महाराजा हरि सिंह पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, खान सर माफी मांगें (File Photo)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। महाराजा हरि सिंह पर टिप्पणी करने के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल ने सोशल मीडिया में लोकप्रिय खान सर के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि खान सर ने जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह पर विवादित टिप्पणी की और इसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा कि खान सर को जम्मू-कश्मीर के महाराजा और उनकी दूरदृष्टि के बारे में कोई ज्ञान नहीं हैं। उन्होंने जो टिप्पणी महाराजा पर की है, से डुग्गर समाज आहत हुआ है। एक किस्म से खान सर ने डोगरा शासक का अपमान किया है।

    बहरहाल प्रशासन का काम बनता है कि खान साहब के विरुद्ध मामला दर्ज करे और उसे जेल में डाला जाए। महाराजा हरि सिंह के विरुद्ध किसी तरह की बात डोगरा लोग सहन नहीं करेंगे। खान सर पहले जम्मू-कश्मीर के इतिहास और महाराजा की सोच पर अध्ययन करके आएं और कोई टिप्पणी करे। महाराजा के विरुद्ध उन्होंने जो टिप्पणी की, के लिए खान सर माफी मांगें।

    'यह बुहत दुर्भाग्यपूर्ण है'

    शिक्षक और यूट्यूबर खान सर की महाराजा हरि सिंह के बारे में टिप्पणी पर डोगरा शाही परिवार की कुवांरी रितु सिंह ने कहा कि कल, मैं उनके बयान के बारे में पढ़ और सुन रही थी, और मेरा मानना है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

    खान सर क्या बोले थे?

    खान सर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'कश्मीर महाराजा हरि सिंह की गलती थी कि वह कश्मीर को स्विट्जरलैंड बनाना चाहते थो। खान सर ने कहा कि उनके घर के रिश्तेदारों को पाकिस्तान लेकर गया है, तब जाकर इन्होंने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने कहा कि देश 15 अगस्त को स्वतंत्र हुआ और उन्होंने 26 अक्टूबर यानी दो महीने बाद सरेंडर किया। खान सर ने हरि सिंह को स्वार्थी बताया।

    नोट: कुछ तथ्य वीडियो द्वारा लिए गए हैं।