'खान सर माफी मांगें...', महाराजा हरि सिंह पर बयान देकर बुरे फंसे पटना वाले मास्टर साहब
राष्ट्रीय बजरंग दल ने खान सर द्वारा महाराजा हरि सिंह पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने महाराजा के अपमान के लिए खान सर की आलोचना की और प्रशासन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। डोगरा शाही परिवार ने भी खान सर के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। खान सर ने महाराजा हरि सिंह को स्वार्थी बताया था।

'यह बुहत दुर्भाग्यपूर्ण है'
शिक्षक और यूट्यूबर खान सर की महाराजा हरि सिंह के बारे में टिप्पणी पर डोगरा शाही परिवार की कुवांरी रितु सिंह ने कहा कि कल, मैं उनके बयान के बारे में पढ़ और सुन रही थी, और मेरा मानना है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
खान सर क्या बोले थे?
खान सर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'कश्मीर महाराजा हरि सिंह की गलती थी कि वह कश्मीर को स्विट्जरलैंड बनाना चाहते थो। खान सर ने कहा कि उनके घर के रिश्तेदारों को पाकिस्तान लेकर गया है, तब जाकर इन्होंने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने कहा कि देश 15 अगस्त को स्वतंत्र हुआ और उन्होंने 26 अक्टूबर यानी दो महीने बाद सरेंडर किया। खान सर ने हरि सिंह को स्वार्थी बताया।
नोट: कुछ तथ्य वीडियो द्वारा लिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।