Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में बाढ़ की स्थिति को लेकर विदेश मंत्रालय ने दी सफाई, कहा- भारतीय बांध से पानी छोड़े जाना नहीं है कारण

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 22 Aug 2024 12:13 PM (IST)

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने बंग्लादेश में आए बाढ़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने बांग्लादेश में यह चिंता व्यक्त होते देखी है कि बांग्लादेश की पूर्वी सीमा पर स्थित जिलों में बाढ़ की वर्तमान स्थिति त्रिपुरा में गुमती नदी के ऊपर डंबूर बांध के द्वार खोलने के कारण उत्पन्न हुई है। यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है।

    Hero Image
    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि त्रिपुरा में गुमती नदी के ऊपर डंबूर बांध के द्वार खोलने से बांग्लादेश की पूर्वी सीमा पर स्थित जिलों में मौजूदा बाढ़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है।

    विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'हम यह बताना चाहेंगे कि भारत और बांग्लादेश से होकर बहने वाली गुमती नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में इस वर्ष की सबसे भारी बारिश हुई है।'

    डंबूर बांध बॉडर से काफी दूर है स्थित

    इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि भारत और बांग्लादेश से होकर बहने वाली गुमती नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में इस साल की सबसे भारी बारिश हुई है। बांग्लादेश में बाढ़ मुख्य रूप से बांध के नीचे इन बड़े जलग्रहण क्षेत्रों के पानी के कारण है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि डंबूर बांध सीमा से काफी दूर स्थित है - बांग्लादेश से 120 किलोमीटर ऊपर। यह कम ऊंचाई (करीब 30 मीटर) का बांध है जो बिजली पैदा करता है और ग्रिड में जाता है, जिससे बांग्लादेश त्रिपुरा से 40 मेगावाट बिजली भी लेता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 अगस्त से पूरे त्रिपुरा और बांग्लादेश के जिलों में भारी बारिश

    विज्ञप्ति में कहा गया है, 'नदी के लगभग 120 किलोमीटर मार्ग पर अमरपुर, सोनामुरा और सोनामुरा 2 में हमारे पास तीन जल स्तर निगरानी स्थल हैं। 21 अगस्त से पूरे त्रिपुरा और बांग्लादेश के आसपास के जिलों में भारी बारिश जारी है। भारी जल प्रवाह की स्थिति में, पानी का स्वतः रिसाव देखा गया है।'

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में फिर होगा बवाल! इमरान खान के हजारों समर्थकों ने किया इस्लामाबाद कूच; हाई अलर्ट पर प्रशासन