Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नो मनी फॉर टेरर' सम्‍मेलन में एस जयशंकर बोले, आतंकवाद को लेकर कभी भी पीछे नहीं हटेंगे और न कभी समझौता करेंगे

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 08:38 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसे सिर्फ मंत्रियों के जमावड़े के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि आतंकवाद पूरी मानवता को प्रभावित करता है।

    Hero Image
    'नो मनी फॉर टेरर' प्लेटफॉर्म का उद्देश्य टेरर फाइनेंसिंग के खिलाफ बिग फाइट को व्यापक आधार देना है।

    नई दिल्ली, एएनआई। शनिवार को ' नो मनी फॉर टेरर ' (एनएमएफटी) सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल के वर्षों में आतंकवादी खतरे के बढ़ते दायरे, पैमाने और तीव्रता के पीछे के कारणों पर प्रकाश डाला। जयशंकर ने ट्वीट किया, "आज ' नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन को संबोधित किया। अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के सत्र में बात की। हाल के वर्षों में आतंकवादी खतरे के बढ़ते दायरे, पैमाने और तीव्रता के कारणों पर प्रकाश डाला।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नो मनी फॉर टेरर

    "भारत , समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ, वैश्विक सुरक्षा और स्थिरता के लिए आतंकवाद के अस्तित्व के खतरों को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध और ऊर्जावान रहेगा। जयशंकर ने कहा, 'नो मनी फॉर टेरर' प्लेटफॉर्म का उद्देश्य टेरर फाइनेंसिंग के खिलाफ बिग फाइट को व्यापक आधार देना है। उन्होंने कहा, जब आतंकवाद की बात आती है तो हम कभी भी पीछे नहीं हटेंगे, हम कभी समझौता नहीं करेंगे और हम न्याय सुनिश्चित करने के अपने प्रयास को कभी नहीं छोड़ेंगे।

    18-19 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों और संगठनों को आतंकवाद विरोधी वित्तपोषण पर मौजूदा अंतरराष्ट्रीय शासन की प्रभावशीलता और उभरती चुनौतियों का समाधान करने के लिए आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है।

    शिखर सम्मेलन के इतर जयशंकर ने मालदीव के गृह मंत्री इमरान अब्दुल्ला से मुलाकात की और एक विशेष संबंध के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। जयशंकर ने कहा, " मालदीव के गृह मंत्री इमरान अब्दुल्ला से 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन के मौके पर मुलाकात कर अच्छा लगा। उनकी उपस्थिति आतंकवाद के खिलाफ मालदीव की सैद्धांतिक स्थिति की पुष्टि है।"

    PM Modi ने सम्मेलन के महत्व पर डाला प्रकाश

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसे सिर्फ मंत्रियों के जमावड़े के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि आतंकवाद पूरी मानवता को प्रभावित करता है। नई दिल्ली में काउंटर-टेररिज्म फाइनेंसिंग पर NMFT मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद का दीर्घकालिक प्रभाव गरीबों और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर विशेष रूप से प्रभाव डालता है।

    Video: S Jaishankar ने US में ऐसा क्या कहा कि हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी | India US Relations

    मोदी ने कहा, "चाहे पर्यटन हो या व्यापार, कोई भी ऐसे क्षेत्र को पसंद नहीं करता है जो लगातार खतरे में हो। "उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद के परिणामस्वरूप लोगों की आजीविका छीन ली जाती है । उन्होंने कहा कि यह और भी महत्वपूर्ण है कि हम आतंक के वित्त पोषण की जड़ पर प्रहार करें।

    सभा का स्वागत करते हुए, प्रधानमंत्री ने भारत में होने वाले सम्मेलन के महत्व को चिह्नित किया और याद किया कि जब दुनिया ने इसे गंभीरता से लिया था उससे बहुत पहले भारत ने आतंक का काला चेहरा देखा था।

    "प्रधानमंत्री ने कहा, " आतंकवाद , विभिन्न नामों और रूपों में भारत को चोट पहुँचाने की कोशिश करता है ।" उन्होंने कहा कि भले ही हजारों बेशकीमती जानें गईं लेकिन भारत ने आतंकवाद का बहादुरी से मुकाबला किया। प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह सभी प्रतिनिधियों के लिए भारत और इसके लोगों के साथ बातचीत करने का एक अवसर है जो आतंकवाद से निपटने में दृढ़ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: अमेरिका ने फिर बताया भारत को अपना महत्‍वपूर्ण सहयोगी, कहा- जयशंकर-ब्लिंकन के बीच भी है मजबूत दोस्‍ती

    India-Syria Ties: एस जयशंकर ने सीरिया के विदेश मंत्री से की मुलाकात, निरंतर मानवीय सहायता का दिया आश्वासन