150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 200 कारतूस... टोंक में धमाके का सामान जब्त; 2 गिरफ्तार
राजस्थान के टोंक जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है। यह विस्फोटक एक मारुति सियाज कार में यूरिया क ...और पढ़ें
-1767171657430.webp)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के टोंक जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस के कार से करीब 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला है।
टोंक के डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने कहा, "एक मारुति सियाज कार से विस्फोटक जब्त किए गए हैं। यूरिया की बोरियों में छिपाकर रखा गया 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया। इसके अलावा, पुलिस ने 200 विस्फोटक बैटरियां और 1100 मीटर तार बरामद किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक सुरेंद्र है और दूसरा सुरेंद्र मोची है। जांच जारी है।"
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्र मोची के रूप में हुई है, दोनों बूंदी जिले के रहने वाले हैं।
#WATCH | Tonk, Rajasthan: DSP Mrityunjay Mishra says, "Explosives were seized from a Maruti Ciaz car. 150 kg of ammonium nitrate hidden in sacks of urea seized. In addition, police recovered 200 explosive batteries and 1100 meters of wire. Two accused have been arrested. One is… pic.twitter.com/RYPLPW7ZgE
— ANI (@ANI) December 31, 2025
सप्लाई के लिए बूंदी से टोंक ले जा रहे थे आरोपी
DSP मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर, DST ने बरोनी पुलिस स्टेशन इलाके में एक कार को रोका और यूरिया खाद की बोरियों में छिपाकर रखा गया लगभग 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया। उन्होंने बताया कि आरोपी कथित तौर पर विस्फोटक सामग्री को सप्लाई के लिए बूंदी से टोंक ले जा रहे थे।
अमोनियम नाइट्रेट के अलावा, पुलिस ने 200 कारतूस और लगभग 1,100 मीटर लंबे सेफ्टी फ्यूज तार के छह बंडल भी जब्त किए। सामग्री ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया।
मिश्रा ने कहा कि खास खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह ऑपरेशन तुरंत किया गया और जब्त विस्फोटक सामग्री के स्रोत, इस्तेमाल के मकसद और संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जांच कर रही है कि क्या यह खेप खनन सहित अवैध गतिविधियों के लिए थी।
ये भी पढ़ें: अब इंसाफ के लिए 24 घंटे खुलेगी अदालत, 'लीगल इमरजेंसी' पर CJI सूर्यकांत का ऐतिहासिक फैसला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।