मनमोहन सिंह से कम खर्चीली हैं पीएम मोदी की विदेश यात्राएंः भाजपा
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की महंगी विदेश यात्राओं की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्राएं औसतन कम खर्चीली है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को ट्विट किया है। जिसके मुताबिक, मनमोहन की विदेश यात्राएं ज्यादा खर्चीली है।
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की महंगी विदेश यात्राओं की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्राएं औसतन कम खर्चीली है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को ट्विट किया है। जिसके मुताबिक, मनमोहन की विदेश यात्राएं ज्यादा खर्चीली है।
गौरतलब है कि कांग्रेस सहित अन्य सियासी दल भी अक्सर पीएम मोदी की विदेश यात्राओं के खर्च पर सवाल उठाते रहें हैं। उनके मुताबिक, पीएम मोदी की विदेशी यात्राओं पर काफी खर्च हुआ है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की विदेश यात्राओं पर खर्च:
देशः खर्च (करोड़ रुपये में)
मैक्सिको, ब्राजीलः 26.9
यूएन, अमेरिका और फ्रांसः 24.1
इटलीः 14.5
रूसः 13.4
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर खर्च:
अॉस्ट्रेलियाः 8.91
अमेरिकाः 6.13
जर्मनीः 2.92
फिजीः 2.59
चीनः 2.34
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की ओर से मनमोहन सिंह और पीएम मोदी की विदेश यात्राओं के खर्च के खुलासे के बाद विभिन्न सियासी दल इस मसले को और तूल दे सकते हैं।
पढ़ेंः राम मंदिर बने तो और बढ़ेगी पीएम मोदी की लोकप्रियता: शिवसेना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।