Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजमार्गों की मरम्मत और रखरखाव पर बढ़ेगा खर्च, सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम

    By Jagran NewsEdited By: Krishna Bihari Singh
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 08:18 PM (IST)

    केंद्र सरकार देश में राजमार्गों की दशा सुधारने पर जोर दे रही है। राजमार्गों के रखरखाव और मरम्मत की प्रक्रिया को तेज करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय दोगुना से ज्यादा पैसा खर्च करेगा। पढ़ें यह रिपोर्ट...

    Hero Image
    राजमार्गों की दशा सुधारने के लिए केंद्र सरकार दोगुना से ज्यादा पैसा खर्च करेगी।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश में राजमार्गों की दशा सुधारने यानी उनके रखरखाव और मरम्मत की प्रक्रिया को तेज करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इस मद में दोगुना से ज्यादा पैसा खर्च करेगा। मंत्रालय रखरखाव और मरम्मत में कुल बजट का दस प्रतिशत तक खर्च कर सकता है। अब तक इस मद में लगभग चार फीसद तक खर्च किया जाता है। पिछले वर्षों में राजमार्ग निर्माण में तेजी आइ है। उसी अनुसार सड़कों पर वाहनों का बोझ भी बढ़ा है और गति भी बढ़ी है। लेकिन रखरखाव को लेकर लगातार सवाल भी उठने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट की कमी आती है आड़े

    इस योजना से जुड़े सूत्रों के अनुसार रखरखाव के लिए अक्सर बजट की कमी आड़े आती है, क्योंकि ज्यादा फोकस निर्माण गतिविधियों पर होता है। इस साल सड़क परिवहन मंत्रालय के बजट में 60 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की गई थी और इसका सबसे बड़ा हिस्सा एनएचएआई को मिला था।

    बजट में एनएचएआई की हिस्सेदारी लगभग 1.2 खरब रुपये

    लगभग दो खरब रुपये के मंत्रालय के बजट में एनएचएआई की हिस्सेदारी लगभग 1.2 खरब रुपये है जबकि मेंटिनेंस और रिपेयर के मद में अभी लगभग सात हजार करोड़ रुपये ही खर्च किए जाते हैं। अगर कुल बजट की दस प्रतिशत राशि इस मदद में खर्च की जाए तो करीब बीस हजार करोड़ रुपये राजमार्गों की मरम्मत और उनके रखरखाव के लिए उपलब्ध होंगे।

    बाकी मुल्‍कों का यह है हाल 

    कई देश अपने यहां की सड़कों की मरम्मत और उनके रखरखाव पर सबसे अधिक ध्यान देते हैं और इसीलिए वहां इस मद में बजट की 40 से 50 प्रतिशत तक राशि खर्च की जाती है। 

    यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में हो रही लगातार बारिश, ग्रेटर नोएडा में धंसी सड़क, पढ़ें- IMD का ताजा अपडेट

    यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले जारी होगी प्रधानमंत्री किसान निधि की किस्त, पीएम मोदी किसानों के खाते में भेजेंगे 20 हजार करोड़

    comedy show banner
    comedy show banner