Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आय से अधिक संपत्ति में एक्साइज अधिकारी को पांच साल जेल की सजा, 2013 में CBI ने दर्ज किया था मामला

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 06:00 AM (IST)

    अहमदाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने केंद्रीय एक्साइज अधिकारी कौशिक करेलिया को आय से अधिक संपत्ति मामले में पांच साल कारावास और 63 लाख रुपये जुर्माने की ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर अधिकारी (एक्साइज अधिकारी) कौशिक करेलिया को आय से अधिक संपत्ति मामले में सोमवार को पांच साल कारावास की सजा सुनाई है। उस पर 63 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला उस समय का है जब कौशिक कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र (केएसईजेड) में अप्रेजर अधिकारी था। वह इस समय भावनगर में केंद्रीय एक्साइज और सेवाकर निरीक्षक के रूप में कार्यरत है। उसकी पत्नी, पूजा करेलिया को अपराध में सहयोग के लिए एक साल की सजा सुनाई गई है और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    2013 में दर्ज हुआ था मामला

    सीबीआई ने यह मामला 30 सितंबर, 2013 को दर्ज किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपित ने आय से अधिक संपत्तियां अर्जित कीं। जांच के बाद सीबीआई ने 2014 में आरोपित दंपती के खिलाफ आरोपपत्र दायर की थी।

    यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में 12 मुन्नाभाइयों को पांच-पांच साल की कैद, कोर्ट ने दरवाजा बंद कर सुनाई सजा