Top News: बिलावल के सामने ही जयशंकर ने पाक को धोया, राजौरी में सेना के पांच जवान बलिदान; पढ़ें प्रमुख खबरें
सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर अपने चिरपरिचित अंदाज में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को घेरा है। वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में शुक्रवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर अपने चिरपरिचित अंदाज में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को घेरा है। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में जयशंकर ने कहा, 'आतंकवाद एक बड़ा खतरा बना हुआ है और सीमा पार आतंकवाद समेत किसी भी तरह के आतंकवाद को जायज नहीं ठहराया जा सकता।'
वहीं, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान बलिदान हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि सेना को राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी।
इधर, नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का धुआंधार प्रचार जारी है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित किया।
अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर
1. जयशंकर ने बिलावल भुट्टो के सामने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा
सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर अपने चिरपरिचित अंदाज में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को घेरा है। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में जयशंकर ने कहा, 'आतंकवाद एक बड़ा खतरा बना हुआ है और सीमा पार आतंकवाद समेत किसी भी तरह के आतंकवाद को जायज नहीं ठहराया जा सकता।' मालूम हो कि जयशंकर की अध्यक्षता में ही यह बैठक हो रही थी, जब वह परोक्ष तौर पर पाकिस्तान पर निशाना लगा रहे थे। उस समय पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी सामने ही बैठे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. राजौरी में सेना के पांच जवान बलिदान
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान बलिदान हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि सेना को राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी। विशेष सूचना पर एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। तलाशी के दौरान आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई थी। अभी सेना का अभियान जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. पीएम मोदी ने कर्नाटक की एक रैली में किया 'द केरल स्टोरी' का जिक्र
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का धुआंधार प्रचार जारी है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने यहां भी कांग्रेस को बजरंग दल के मुद्दे पर आड़े हाथ लिया। इसके अलावा पीएम ने फिल्म 'The Kerala Story' का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' इन दिनों चर्चा में है। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. कर्नाटक में 'बजरंग बली' का शोर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इन दिनों बजरंग बली का शोर है। कांग्रेस ने दो मई को जारी किए गए अपने घोषणापत्र में बजरंग दल की तुलना प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से कर दी थी। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का भी वादा किया है। हालांकि, कांग्रेस बजरंग दल पर चले अपने दांव के बाद बैकफुट पर नजर आ रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. भारत में डेढ़ फीसद बढ़ी Apple iphone की बिक्री
अमेरिकी टेक जाइंट एपल ने बिते गुरुवार को अप्रैल 1 तिमाही के लिए रेवेन्यू और प्रॉफिट के बारें में जानकारी दी। कंपनी ने बताया की यह आंकड़े उम्मीद से बेहतर आए हैं। मार्केट वैल्यू के हिसाब से अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी एपल के शेयरों के दामों में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एपल के सीईओ टिम कुक ने समाचार एजेंसी रायटर्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कंपनी ने राजकोषीय दूसरी तिमाही में आईफोन की रिकॉर्ड बिक्री की है। कुक ने भारतीय ग्राहकों को इतनी बड़ी संख्या में आईफोन खरीदने के लिए भी धन्यवाद दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।