Move to Jagran APP

Top News: संसद में आज भी हंगामा, सजा होने के बाद राहुल गांधी ने कई नेताओं पर बोला हमला; पढ़ें प्रमुख खबरें

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार को अमृतपाल के गनर तजिंदर सिंह गिल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शाम 6 बजे तक के लिए स्थगित की गई है। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaPublished: Thu, 23 Mar 2023 04:18 PM (IST)Updated: Thu, 23 Mar 2023 04:18 PM (IST)
Top News: संसद में आज भी हंगामा, सजा होने के बाद राहुल गांधी ने कई नेताओं पर बोला हमला; पढ़ें प्रमुख खबरें
संसद में आज भी हंगामा, दो साल के सजा के बाद राहुल गांधी ने कई नेताओं पर बोला हमला।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में गुरुवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

loksabha election banner

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार को अमृतपाल के गनर तजिंदर सिंह गिल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, केंद्र सरकार और विपक्ष के हंगामे के चलते संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में एक दिन भी काम नहीं हो सका है। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद कार्यवाही शुरू हुई तो फिर हंगामा हुआ, जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही शाम 6 बजे तक के लिए स्थगित की गई है।

इधर, चेन्नई में आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 जीत ली। सीरीज जीतने के बाद आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नई विश्व नंबर 1 टीम बन गई है।

अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

1. Amritpal Singh का गनर तजिंदर सिंह गिल गिरफ्तार

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार को अमृतपाल के गनर तजिंदर सिंह गिल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल के गनमैन तेजिंदर सिंह की गिरफ्तारी खन्ना पुलिस ने की है। तजिंदर सिंह अमृतपाल की सुरक्षा में तैनात था। तजिंदर सिंह भी अमृतपाल के गायब होने के बाद से फरार चल रहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. संसद में आज भी हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही शाम 6 बजे तक स्थगित

केंद्र सरकार और विपक्ष के हंगामे के चलते संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में एक दिन भी काम नहीं हो सका है। भाजपा राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर माफी की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस अदाणी के मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग पर अड़ी हुई है। गतिरोध खत्म करने के लिए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बैठक भी बुलाई, लेकिन बेनतीजा रही। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. गुजरात के सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को ठहराया दोषी, मिली जमानत

गुजरात के सूरत सेशन कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके 2019 की ‘मोदी सरनेम’ की टिप्पणी के लिए दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई। हालांकि, इस मामले में उन्हें साल सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद ही सूरत की सेशन कोर्ट से जमानत भी मिल गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. PSU बैंकों के प्रमुखों से मिल सकती हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

अमेरिका में होने वाली बैंकों की विफलता और क्रेडिट सुइस की नकदी संकट को ध्यान में रखते हुए भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के प्रबंध निदेशकों से मुलाकात कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि वह प्रबंध निदेशकों से 25 मार्च को मिलने वाली है, जिसमें कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की जा सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. सीरीज गंवाने से भारत को हुआ नुकसान

चेन्नई में आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 जीत ली। सीरीज जीतने के बाद आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नई विश्व नंबर 1 टीम बन गई है। 21 रन की जीत ऑस्ट्रेलिया का रेटिंग अंक 113.286 हो गया है। वहीं, भारत 112.638 भारत दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है। इससे पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया के 112 के मुकाबले 114 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर था। यहां पढ़ें पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.