Move to Jagran APP

Top News: वडोदरा में रामनवमी के दौरान दो गुटों में टकराव, UK के NSA से मिले अजीत डोभाल; पढ़ें प्रमुख खबरें

वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान एक मस्जिद के सामने स्थिति तनावपूर्ण होने की बात सामने आई है। वहीं रामनवमी के मौके पर इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में छत ढहने से कुछ श्रद्धालु बावड़ी में गिर गए। फोटो जागरण।

By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaPublished: Thu, 30 Mar 2023 04:06 PM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2023 04:06 PM (IST)
Top News: वडोदरा में रामनवमी के दौरान दो गुटों में टकराव, UK के NSA से मिले अजीत डोभाल; पढ़ें प्रमुख खबरें
वडोदरा में रामनवमी के दौरान दो गुटों में टकराव, UK के NSA से मिले अजीत डोभाल।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में गुरुवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

loksabha election banner

वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान एक मस्जिद के सामने स्थिति तनावपूर्ण होने की बात सामने आई है। हालांकि, स्थानीय पुलिस का कहना है कि अब कोई समस्या नहीं है और इलाके में शांति कायम है।

वहीं, रामनवमी के मौके पर इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में छत ढहने से कुछ श्रद्धालु बावड़ी में गिर गए, जिन्हें बचाने का कार्य जारी है।

इधर, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद विभिन्न दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। इसी बीच, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्हें ना तो किसी का कॉल आया है और ना ही उन्होंने किसी को साथ आने को कहा है।

अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

1. रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा

रामनवमी के मौके पर इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में छत ढहने से कुछ श्रद्धालु बावड़ी में गिर गए, जिन्हें बचाने का कार्य जारी है। इस हादसे में अब तक 12 श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जा चुका है। वहीं, बताया जा रहा है कि इसमें एक महिला की मौत हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव

वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान एक मस्जिद के सामने स्थिति तनावपूर्ण होने की बात सामने आई है। हालांकि, स्थानीय पुलिस का कहना है कि अब कोई समस्या नहीं है और इलाके में शांति कायम है। पुलिस का कहना है कि लोगों को उनके घर भेज दिया गया है और कोई घायल नहीं हुआ है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. जेडीएस के साथ गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। विभिन्न दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। इसी बीच, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जेडीएस से गठबंधन को लेकर अहम बयान दिया है। डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्हें ना तो किसी का कॉल आया है और ना ही उन्होंने किसी को साथ आने को कहा है। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को वोट देने का फैसला कर लिया है। प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी हिंसा मामले में तीन गिरफ्तार

मेलबोर्न ईस्ट नेबरहुड पुलिसिंग टीम ने जनवरी के अंत में फेडरेशन स्क्वायर में एक कथित झगड़े के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया पुलिस 29 जनवरी को फेडरेशन स्क्वायर पर खालिस्तान के जनमत संग्रह कार्यक्रम में उपस्थित थी, तब कथित तौर पर दो झगड़े हुए, पहला 12.45 बजे और दूसरा करीब 4.30 बजे हुआ था। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. ब्रिटेन के एनएसए से मिले अजीत डोभाल

एनएसए अजीत डोभाल नई दिल्ली में एक अनौपचारिक बैठक में अपने यूके के समकक्ष टिम बैरो से मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि डोभाल इस बैठक में खालिस्तान का मुद्दा उठा सकते हैं। ब्रिटेन में भारतीय हाईकमीशन के परिसर में बीते दिनों खालिस्तान समर्थकों द्वारा किए गए प्रदर्शन और भारतीय झंडे से छेड़छाड़ का मुद्दा भी एनएसए डोभाल टिम बैरो के साथ उठा सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.