Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top News: IPS रवि सिन्हा बने खुफिया एजेंसी RAW के प्रमुख, देश में मानसून को लेकर IMD ने दिया अपडेट; टॉप खबरें

    By Sonu GuptaEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 04:44 PM (IST)

    बिपरजॉय चक्रवात का कहर भले ही कम हो गया हो लेकिन कई राज्यों में अभी-भी इसका असर देखने को मिल रहा है। वहीं आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। फोटो- जागरण।

    Hero Image
    देश में मानसून को लेकर IMD ने दिया अपडेट। फोटो- जागरण।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में सोमवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

    बिपरजॉय चक्रवात का कहर भले ही कम हो गया हो, लेकिन कई राज्यों में अभी-भी इसका असर देखने को मिल रहा है। जिससे मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर इलाके में सोमवार सुबह के तेज बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RA&W) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा 30 जून को अपना कार्यभार संभालेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिलहाल सामंत गोयल रॉ प्रमुख हैं।

    इधर, गीताप्रेस ट्रस्ट ने गांधी शांति पुरस्कार में मिलने वाली एक करोड़ की धनराशि लेने से इनकार कर दिया है। ट्रस्टियों का कहना है कि गीताप्रेस किसी तरह का दान नहीं लेता है। इसलिए गीताप्रेस ट्रस्ट कोई अनुदान या पुरस्कार की धनराशि स्वीकार नहीं करता है।

    अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

    1. Monsoon 2023 को लेकर मौसम विभाग ने दिया नया अपडेट

    बिपरजॉय चक्रवात का कहर भले ही कम हो गया हो, लेकिन कई राज्यों में अभी-भी इसका असर देखने को मिल रहा है। जिससे मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। अब मौसम विभाग ने मानसून के लेकर ताजा अपडेट दिया है। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा- पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून सक्रिय अवस्था में है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर इलाके में सोमवार सुबह के तेज बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है। साथ ही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    2. IPS रवि सिन्हा बने खुफिया एजेंसी RAW के प्रमुख

    आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RA&W) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा 30 जून को अपना कार्यभार संभालेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिलहाल सामंत गोयल रॉ प्रमुख हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार को भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का नया प्रमुख नियुक्त किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

    3. गांधी शांति पुरस्कार के साथ एक करोड़ की रकम नहीं लेगा गीताप्रेस

    गीताप्रेस ट्रस्ट ने गांधी शांति पुरस्कार में मिलने वाली एक करोड़ की धनराशि लेने से इनकार कर दिया है। ट्रस्टियों का कहना है कि गीताप्रेस किसी तरह का दान नहीं लेता है। इसलिए गीताप्रेस ट्रस्ट कोई अनुदान या पुरस्कार की धनराशि स्वीकार नहीं करता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    4. सिवान में लू से सिपाही की मौत

    बिहार और उत्तर प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी के चलते लोगों का जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो चुका है। गर्मी का कारण तापमान हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस बीच, सोमवार की सुबह बिहार के सिवान के हुसैनगंज थाना में पदस्थापित पीटीसी कलामुद्दीन अंसारी की लू लगने से मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

    5. ऋषि सुनक ने जेलेंस्की को खिलाई मां के हाथों बनी बर्फी मिठाई

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को अपनी मां के हाथों की बनी बर्फी खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर