Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top News: पाकिस्तान रेल हादसे में 15 लोगों की मौत, PM Modi ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन स्कीम; प्रमुख खबरें

    देश और दुनिया में रविवार को कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरी गई हैं जिसमें 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम की शुरुआत की ।

    By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 06 Aug 2023 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान रेल हादसे में 15 लोगों की मौत, PM Modi ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन स्कीम।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में रविवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

    पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा (Pakistan Train Accident) सामने आया है। रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस (Hazara Express) की 10 बोगियां पटरी से उतरी गई हैं, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई है।

    वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम की शुरुआत की। इसके तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास किया जाएगा।

    इधर, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में एक सड़क पर 5 अगस्त (शनिवार) रात को भीषण गोलीबारी हुई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो अन्य घायल हो गए।

    अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

    1. पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा

    पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा (Pakistan Train Accident) सामने आया है। रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस (Hazara Express) की 10 बोगियां पटरी से उतरी गई हैं, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई है। ये हादसा रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और 50 लोग घायल हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2. PM ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन स्कीम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम की शुरुआत की। इसके तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास किया जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "रेलवे में जितना काम हुआ है, वह हर किसी को प्रसन्न और हैरान करती है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    3. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महिलाओं की शिक्षा पर दिया जोर

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रविवार को कहा कि शिक्षित महिलाएं अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे सकती हैं, विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान कर सकती हैं और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। राष्ट्रपति मुर्मु ने मद्रास विश्वविद्यालय के 165वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय लगभग 1.85 लाख छात्र विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ रहे हैं और उनमें से 50 प्रतिशत से अधिक लड़कियां हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

    4. प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

    संसद का मानसून सत्र अबतक मणिपुर हिंसा सहित कई मुद्दों को लेकर हंगामेदार रहा है। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नई संसद का उद्घाटन हो गया है, लेकिन अबतक एक दिन भी नई संसद में सत्र नहीं चला। यहां पढ़ें पूरी खबर

    5. वाशिंगटन डीसी में सड़क पर हुई गोलीबारी

    अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में एक सड़क पर 5 अगस्त (शनिवार) रात को भीषण गोलीबारी हुई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर