Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO: PF वालों के लिए खुशखबरी, अब एक क्लिक में दिखेगा खाते का पूरा ब्यौरा, AC ट्रांसफर का भी ऑप्शन

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:29 PM (IST)

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पासबुक लाइट नामक एक नई सेवा शुरू की है। अब सात करोड़ से अधिक सदस्य एक ही लॉग-इन से अपने खाते का पूरा विवरण देख सकेंगे। पीएफ खाता ट्रांसफर को सहज बनाने के लिए कर्मचारी पोर्टल से फार्म-के डाउनलोड कर सकते हैं। श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि इस सुधार से पासबुक पोर्टल पर लोड कम होगा और संचालन क्षमता बढ़ेगी।

    Hero Image
    ईपीएफओ ने नई सेवा ''पासबुक लाइट'' शुरू की

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े सुधारों की ताजा कड़ी में ईपीएफओ ने अब एक नई सेवा ''पासबुक लाइट'' शुरू की है जिसके तहत अब इसके सात करोड़ से अधिक सदस्य ईपीएफओ पोर्टल पर एक ही लॉग-इन से अपने खाते से जुड़े सारे विवरण हासिल कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी ईपीएफ सदस्यों को अपने भविष्य निधि अंशदान, अग्रिम निकासी से लेकर खाते का ब्यौरा जानने के लिए पासबुक पोर्टल पर अलग-अलग लॉग-इन करना पड़ता है। साथ ही नौकरी बदलने पर पीएफ खाता ट्रांसफर को भी अधिक सहज बनाने के लिए अब कर्मचारी को खुद ही पोर्टल से पीडीएफ प्रारूप में फार्म-के सीधे डाउनलोड कर इस जमा कराने का विकल्प दिया गया है। ताकि पीएफ खाता ट्रांसफर को त्वरित, पारदर्शी और सहज बनाया जा सके।

    एक लॉग-इन से दिखेगा ईपीएफ खाते का पूरा ब्यौरा

    ईपीएफओ के इन ताजा सुधारों के संबंध में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ईपीएफओ ने अपने सदस्य पोर्टल पर ''पासबुक लाइट'' नामक एक नई सुविधा शुरू की है। इसके जरिए सदस्य सीधे अपने पोर्टल पर एक अपने पीएफ खाते का समग्र पासबुक देख पाएंगे जिसमें अंशदान, निकासी और नवीनतम बैलेंस दिखेगा।

    इस सुधार से पासबुक पोर्टल पर कम लोड पड़ेगा और संचालन क्षमता बढ़ेगी। मांडविया ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि ईपीएफ की कि सारी प्रमुख सेवाएं एक एक ही लॉग-इन से मिले जिससे सदस्यों को सहजता हो तथा शिकायतें कम हो। पासबुक लाइट गुरूवार से ही ईपीएफ अशंधारकों के पोर्टल पर उपलब्ध है।

    पीएफ खाता ट्रांसफर को ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे

    पीएफ ट्रांसफर के लिए सदस्यों को नई सुविधा दी गई है कि वे सीधे सदस्य पोर्टल पर फार्म-के पीडीएफ रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पीएफ खाता ट्रांसफर की प्रगति ऑनलाइन सदस्य खुद ट्रैक कर सकेंगे। इसका फायदा यह भी होगा कि सदस्यों को आसानी से यह मालूम चल जाएगा कि उनका पीएफ खाता सही तरीके से हुआ है या नहीं।

    अर्थात सदस्यों को अपने पुराने पीएफ की बैलेंस राशि, नौकरी की अवधि आदि सही तरीके से अपडेट हुई है या नहीं इसका पता लग जाएगा। भविष्य की जरूरतों खासकर सेवानिवृत्ति के बाद ईपीएस पेंशन की गणना के लिहाज से पीएफ खातों का सही विवरण होना सदस्यों के लिए अहम है। वर्तमान में पीएफ खाते का ट्रांसफर नए नियोक्ता के माध्यम से ऑनलाइन फार्म-13 के जरिए होता है।

    ईपीएफ ने कई सुधारात्मक कदम उठाए- श्रम मंत्री

    ईपीएफ में जारी सुधारों की चर्चा करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि कई सेवाओं जैसे पीएफ ट्रांसफर, भुगतान, अग्रिम निकासी, रिफंड आदि के लिए पहले उच्च स्तर के अधिकारियों की मंजूरी आवश्यक होती थी।इस बहुस्तरीय प्रक्रिया के कारण सदस्यों के दावे निपटान में विलंब होता था मगर ईपीएफ ने कई सुधारात्मक कदम उठाकर इसे आसान बनाया है।

    यह भी पढ़ें- EPFO ने दिया कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, क्या है Passport Lite और कैसे करता है ये काम?