EPFO ने दिया कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, क्या है Passport Lite और कैसे करता है ये काम?
पीएफ नियंत्रित करने वाली संस्था ईपीएफओ (Employee Provident Fund Organisation) की ओर से आम आदमी को बड़ा तोहफा दिया गया है। ईपीएफओ ने Passport Lite का एलान किया है। पासपोर्ट लाइट के जरिए अब ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखना और आसान हो जाएगा। इसके लिए आपको लॉगिन करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

नई दिल्ली। ईपीएफओ ने ईपीएफओ 3.0 के जरिए पासपोर्ट लाइट का एलान किया है। पासपोर्ट लाइट का उद्देश्य लाभार्थी को बेहतर सेवा प्रदान करना है। पासपोर्ट लाइट के जरिए लाभार्थी कई तरह की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। वहीं अब लाभार्थियों को ज्यादा पारदर्शिता भी मिलेगी।
इसके साथ ही अगर कोई लाभार्थी जॉब चेंज का प्लान भी बना रहा है, तो वे आसानी से प्रोविडेंट अकाउंट (पीएफ खाता) शिफ्ट कर सकते हैं।
Passport Lite से क्या होगा फायदा?
पासपोर्ट लाइट (Passport Lite) के जरिए कोई भी लाभार्थी आसानी से ट्रांजेक्शन हिस्ट्री, निकासी और करंट बैलेंस देख सकता है। इन सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको पासपोर्ट पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं है। श्रम और रोजगार मंत्री, मनसुख मंडाविया का कहना है कि यूजर्स अभी भी पारंपरिक पासबुक पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।
इस कदम से सभी महत्वपूर्ण सेवाएं एक ही लॉगिन में उपलब्ध हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Gold Price Target For Buy: लगातार दो दिन से गिरा रहा है सोना, अभी खरीद लें या इंतजार करें; क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
अभी क्या परेशानी आती है?
मौजूदा समय में अगर किसी को पीएफ हिस्ट्री, विड्रॉल या करेंट बैलेंस देखना होता है, तो पासबुक पोर्टल पर अलग से लॉग इन करना पड़ता है। इस दोहरी लॉग-इन की वजह से पासवर्ड सिंक्रोनाइजेशन की समस्याएं आती है।
पीएफ ट्रांसफर भी होगा आसान
जब भी कोई कर्मचारी एक कंपनी से बदलकर दूसरी कंपनी में जाता है, तो Annexure-K एक ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। जब कोई कर्मचारी कंपनी बदलता है, तो नई कंपनी को फॉर्म- 13 के जरिए अकाउंट ट्रांसफर किया जाता है। वहीं ट्रांसफर सर्टिफिकेट Annexure-K ईपीएफओ ऑफिस में दिया जाता है।
Annexure-K सर्टिफिकेट को पहले अनुरोध पर देखा जा सकता था। लेकिन अब इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। ईपीएफओ का पासपोर्ट लाइट लाने का उद्देश्य लाभार्थियों को सुविधाजनक सेवा प्रदान करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।