Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Illegal Sand Mining: तमिलनाडु अवैध रेत खनन मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 30 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 02 Feb 2024 09:49 PM (IST)

    ED ने तमिलनाडु में अवैध रेत खनन से जुड़े लोगों के खिलाफ जारी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत करोड़ों रुपये मूल्य के 209 उत्खनन ट्रकों को जब्त किए।ईडी ने मामले में पीएमएलए के तहत तकरीबन 130.60 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।एजेंसी ने बताया कि मनी लांड्रिंग का यह मामला तमिलनाडु पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न एफआईआर और खुले स्रोतों से अवैध रेत खनन की प्राप्त जानकारी से उपजा है।

    Hero Image
    तमिलनाडु अवैध रेत खनन मामले में 130 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त।

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु में अवैध रेत खनन से जुड़े लोगों के खिलाफ जारी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत करोड़ों रुपये मूल्य के 209 उत्खनन ट्रकों को जब्त किए। ईडी ने मामले में पीएमएलए के तहत तकरीबन 130.60 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने क्या कहा?

    ईडी ने बताया कि इसमें 209 उत्खनन ट्रकों की कीमत तकरीबन 128.34 करोड़ रुपये है और तमिलनाडु में गैरकानूनी रेत खनन गतिविधियों में शामिल शनमुगम रामचंद्रन, करुप्पैया रेथिनम, पनीरसेल्वम करिकलन और अन्य लोगों के 35 बैंक खातों में जमा 2.25 करोड़ रुपये शामिल है।

    अवैध रेत खनन में लिप्त थीं कंपनियां

    एजेंसी ने बताया कि मनी लांड्रिंग का यह मामला तमिलनाडु पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न एफआईआर और खुले स्रोतों से अवैध रेत खनन की प्राप्त जानकारी से उपजा है। जांच के दौरान सामने आया कि उपरोक्त तीनों लोगों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सिंडिकेट बनाया और अपने अथवा अपने रिश्तेदारों के नाम पर कंपनियों का एक नेटवर्क खड़ा किया, जो अवैध रेत खनन में लिप्त थीं।

    यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु में NIA ने की छह जगहों पर छापेमारी, LTTE को पुनर्जीवित करने के संदेह में हुई कार्रवाई

    इससे पहले मामले में ईडी ने चेन्नई, त्रिची और पुदुकोट्टई के 17 परिसरों की तलाशी ली और 2.33 करोड़ की नकदी, 56.86 लाख के सोने के आभूषण और अन्य कई आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए थे।