तमिलनाडु में NIA ने की छह जगहों पर छापेमारी, LTTE को पुनर्जीवित करने के संदेह में हुई कार्रवाई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार सुबह तमिलनाडु में कई जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी राज्य में प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) को पुनर्जीवित करने के लिए संदिग्ध फंडिंग की रिपोर्ट के बाद की गई। एनआई ने शुक्रवार को तमिलनाडु में नाम तमिलर काची (एनटीके) पार्टी के कई पदाधिकारियों के आवासों से जुड़े छह स्थानों पर तलाशी ली।

एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार सुबह तमिलनाडु में कई जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी राज्य में प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) को पुनर्जीवित करने के लिए संदिग्ध फंडिंग की रिपोर्ट के बाद की गई।
एनआई ने कई जगहों पर ली तलाशी
एनआई ने शुक्रवार को तमिलनाडु में नाम तमिलर काची (एनटीके) पार्टी के कई पदाधिकारियों के आवासों से जुड़े छह स्थानों पर तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि जिन जगहों पर छापेमारी की गई उनमें एनटीके पदाधिकारी और यूट्यूबर सताई दुरईमुरुगन और अन्य शामिल हैं। लिट्टे फंड की संभावित लॉन्ड्रिंग में अन्य स्थानों के अलावा त्रिची, कोयंबटूर, शिवगंगा और तेनकासी में एनटीके पदाधिकारियों के आवासों पर छापे मारे गए।
13 के खिलाफ दायर हुआ है आरोप पत्र
सूत्रों ने कहा कि सताई दुरईमुरुगन के अलावा एक अन्य एनटीके समर्थक और यूट्यूबर थेनागम विष्णु के परिसर की भी एनआईए ने राज्य पुलिस बल के साथ तलाशी ली। पिछले साल जून में एनआईए ने लिट्टे को पुनर्जीवित करने के प्रयासों से संबंधित भारत-श्रीलंका अवैध ड्रग्स और हथियार व्यापार मामले में तीन भारतीय और 10 श्रीलंकाई नागरिकों सहित 13 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।