Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में NIA ने की छह जगहों पर छापेमारी, LTTE को पुनर्जीवित करने के संदेह में हुई कार्रवाई

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 02 Feb 2024 07:33 PM (IST)

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार सुबह तमिलनाडु में कई जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी राज्य में प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) को पुनर्जीवित करने के लिए संदिग्ध फंडिंग की रिपोर्ट के बाद की गई। एनआई ने शुक्रवार को तमिलनाडु में नाम तमिलर काची (एनटीके) पार्टी के कई पदाधिकारियों के आवासों से जुड़े छह स्थानों पर तलाशी ली।

    Hero Image
    लिट्टे को पुनर्जीवित करने के संदेह पर NIA की कार्रवाई।

    एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार सुबह तमिलनाडु में कई जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी राज्य में प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) को पुनर्जीवित करने के लिए संदिग्ध फंडिंग की रिपोर्ट के बाद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआई ने कई जगहों पर ली तलाशी

    एनआई ने शुक्रवार को तमिलनाडु में नाम तमिलर काची (एनटीके) पार्टी के कई पदाधिकारियों के आवासों से जुड़े छह स्थानों पर तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि जिन जगहों पर छापेमारी की गई उनमें एनटीके पदाधिकारी और यूट्यूबर सताई दुरईमुरुगन और अन्य शामिल हैं। लिट्टे फंड की संभावित लॉन्ड्रिंग में अन्य स्थानों के अलावा त्रिची, कोयंबटूर, शिवगंगा और तेनकासी में एनटीके पदाधिकारियों के आवासों पर छापे मारे गए।

    13 के खिलाफ दायर हुआ है आरोप पत्र

    सूत्रों ने कहा कि सताई दुरईमुरुगन के अलावा एक अन्य एनटीके समर्थक और यूट्यूबर थेनागम विष्णु के परिसर की भी एनआईए ने राज्य पुलिस बल के साथ तलाशी ली। पिछले साल जून में एनआईए ने लिट्टे को पुनर्जीवित करने के प्रयासों से संबंधित भारत-श्रीलंका अवैध ड्रग्स और हथियार व्यापार मामले में तीन भारतीय और 10 श्रीलंकाई नागरिकों सहित 13 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

    यह भी पढ़ेंः  India-Maldives Row: मालदीव में तैनात भारतीय सैन्यकर्मियों की वापसी का मुद्दा, दिल्ली में कोर ग्रुप की दूसरी बैठक जारी